Thursday - 11 January 2024 - 8:37 AM

नोएडा के बाद अब आगरा के छह लोगों में मिले कोरोना के लक्षण

न्यूज डेस्क

कोरोना वायरस ने अब भारत में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। इसको लेकर देश में हडकंप मच गया है। नोएडा के बाद अब आगरा में कोरोना वायरस के छह संदिग्ध मामले सामने आये हैं। बताया जा रहा है कि ये वहीं लोग है जो इटली से आये शख्स के संपर्क में थे जोकि कोरोना वायरस से संक्रमित था।

हालांकि अभी इस सभी छह लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। साथ ही सैंपल लेकर पुणे के नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ विरोलॉजी (एनआईवी) लैब में भेज दिया गया है। इसके अलावा जो लोग भी इनके संपर्क में थे उन सभी की जांच भी शुरू हो गई है।

कोरोना के नए मामले मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एक्टिव हो गये हैं। इन छह संदिग्ध पाए गये लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की तलाश एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम नेटवर्क के माध्यम से की जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले नोएडा में एक व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के बाद से एक स्कूल में हड़कंप मच गया है। एक नामी स्कूल ने सुबह 11 बजे अभिभावकों को फोन करके अपने बच्चों को घर वापस ले जाने को कहा। स्कूल ने अभिभावकों से अपील की है कि अगर उनके बच्चों को जुकाम, सर्दी है तो उन्हें स्कूल ना भेजें।

दरअसल, इस स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के पिता कोरोना वायरस की चपेट में है। इटली से आए इस शख्स ने आगरा में एक पार्टी रखी थी। पार्टी में नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल के दो बच्चों सहित पांच लोग शामिल हुए थे। इसके अलावा आगरा के कई लोग भी शामिल हुए थे।

इस खबर से नोएडा स्वास्थ विभाग में हड़कंप है। सीएमओ अनुराग भार्गव अपनी टीम के साथ खुद स्कूल में जांच करने पहुंच गए। स्कूल से जुड़े जो पांच लोग कोरोना मरीज के साथ पार्टी में गए थे।सीएमओ ने स्कूल को निर्देश दिया है कि अगर किसी में कोरोना के लक्षण दिखें तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com