Friday - 12 January 2024 - 3:03 PM

कोरोना वायरस : अफवाहों को दूर करने के लिए मंच पर ही चिकेन खाने लगे मंत्री

न्यूज डेस्क

पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वजह से दहशत में है। चीन से शुरु हुआ कोरोना आस-पास के कई देशों में महामारी बनकर उभरा है। भारत में भी लोग डरे हुए हैं जिसकी वजह से लोग मांसाहारी खाने से दूरी बना रहे हैं, खासकर चिकेन से। तेलांगाना में लोगों के इसी भ्रम को दूर करने के लिए हैदराबाद में एक सार्वजनिक मंच पर जनता के सामने सरकार के मंत्रियों चिकेन खाया।

केसीआर सरकार के मंत्री केटी रामाराव के नेतृत्व में मंत्रियों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इसका मकसद लोगों को यह बताना था कि कोरोना वायरस अंडा या चिकन खाने से नहीं फैलता है।

सार्वजनिक मंच से मंत्री केटी रामाराव, एतेला राजेंदर श्रीनिवास यादव और अन्य मंत्रियों ने मंच पर ही फ्राइड चिकेन खाया। इस कार्यक्रम का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि चीन के हुबेई प्रांत का वुहान शहर कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है। चीन में इससे मरने वालों का आंकड़ा 3 हजार पार कर चुका है तो वहीं 90 हजार लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। चीन के अलावा दुनियाभर के करीब 47 देश कोरोना वायरस से प्रभावित हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मरीज ईरान, सिंगापुर, इटली, साउथ कोरिया, उत्तर कोरिया में मिले हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस वायरस का पहला केस चीन के वुहान के एक सीफूड मार्केट से सामने आया था। इसके बाद से ही खबरें आईं कि यह वायरस जानवरों से इंसानों में फैल रहा है। हालांकि, वैज्ञानिक अभी तक पता लगाने में नाकाम रहे हैं कि यह वायरस कहां से आया है।

गौरतलब है कि भारत भी कोरोना से अछूता नहीं है। यहां अब तक 3 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के मामले सामने आ चुका है। वहीं, चीन से लाए गए भारतीयों के एक समूह को फिलहाल आर्मी के एक कैंप में अलग-थलग रखा गया है। इससे पहले एक ग्रुप को कोरोनावायरस से संक्रमित न पाए जाने के बाद उनके घर वापस भेज दिया गया था।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 28 फरवरी को कोरोना वायरस के महामारी के खतरे को सबसे उच्च स्तर पर रख दिया। इसी दिन दुनिया भर के शेयर मार्केटों में कोरोना वायरस संक्रमण बढऩे के डर से हजारों अंकों का गोता लगाया।

यह भी पढ़ें : सीएए : शिलांग में कर्फ्यू , छह जिलों में इंटरनेट बंद

यह भी पढ़ें : ‘मेरे साथ आतंकी जैसा सलूक किया जा रहा’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com