न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के बाद अब लखनऊ में पुलिसकर्मियों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। राजधानी लखनऊ के कसाईबाड़ा, नजीराबाद व अन्य स्थानों पर ड्यूटी से लौटे 55 पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन कर दिया गया। इनके स्थान पर दूसरे पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर भेजा गया।
सभी 55 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में क्वारनटीन किया गया है। इनमें पुलिस लाइन के किचन के कुछ कर्मचारी को भी क्वारनटीन किया गया है। पुलिस लाइन के किचन में शामिल पुलिसकर्मी हॉटस्पॉट इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों को खाना पहुंचाते थे। इससे पहले मुरादाबाद में 73 पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन किया गया था।
दूसरी ओर लॉकडाउन लागू होने के बाद भी कोरोना वायरस के संक्रमण पर विराम नहीं लग पर रहा है और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। लॉक डाउन को और सख्ती से लागू करवाने के लिए लखनऊ प्रशासन ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं।
शुक्रवार से पुलिस लॉकडाउन का और सख्ती से पालन करवाने की तैयारी में है। बिना पास के प्राइवेट वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। पुलिस के मुताबिक खाना बांटने और संस्थाओं का नाम पर कोई वाहन बिना पास नहीं चल पाएगा।
डीसीपी ट्रैफिक चारू निगम के मुताबिक जो प्राइवेट वाहन सरकारी दफ्तरों या अधिकारियों के साथ अटैच हैं, उन्हें भी पास होने पर ही चलने दिया जाएगा। प्राइवेट गाड़ियों से बिना अनुमति या पास के खाना या रसद बांटने का काम नहीं करने दिया जाएगा। बिना इमरजेंसी के कोई प्राइवेट वाहन निकला तो चालान किया जाएगा। यही नहीं गाड़ी सीज भी की जा सकती है।
कमर्शल वीकल से सवारी ढोते मिलने पर तुरंत गाड़ी सीज कर दी जाएगी। विशेष परिस्थितियों को छोड़कर पास धारकों को सुबह 9:30 बजे से पहले अपने गंतव्य तक पहुंचना होगा। शाम 6:00 बजे के बाद ही लौटने की अनुमति दी जाएगी। जिन्हें आई कार्ड के साथ चलने की अनुमति है, वह भी सुबह 9:30 तक ऑफिस पहुंच जाएं।