Sunday - 14 January 2024 - 1:46 AM

कोरोना LIVE : देश में मरीजों की संख्या 20,000 के करीब, अब तक 640 लोगों की मौत

  • देश में कोरोना केस का कुल आंकड़ा 19 हजार 885 
  • एक्टिव केस की तादाद 15 हजार 474
  • पिछले 24 घंटे के अंदर करीब 50 लोगों की मौत हुई है
  • कोरोना से देश में अब तक 640 लोगों की मौत

न्‍यूज डेस्‍क

कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बुधवार सुबह तक देश में कोरोना के कुल मरीज 19,984 तक पहुंच गए। वहीं, 640 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना के अभी 15474 सक्रिय मरीज हैं। 3870 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 25 लाख के पार पहुंच चुकी है। अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 2700 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। महाराष्ट्र में रोज 400 से 500 के बीच मामले सामने आ रहे हैं। गुजरात, यूपी और दिल्ली में भी रोजाना नए मरीज मिल रहे हैं। मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मृत्युदर पंजाब में ज्यादा है।

पंजाब में मृत्युदर 6.53 फीसदी है जबकि महाराष्ट्र में 4.97 और मध्य प्रदेश में 4.98 फीसदी। यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में मृत्युदर काफी कम है। उत्तराखंड में 20 अप्रैल तक 46 मामले सामने आए थे लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं, झारखंड और बिहार में सिर्फ दो-दो लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ा।

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां अब तक 5218 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 251 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 722 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए गुजरात दूसरे नंबर पर आ गया है। यहां अब तक 2178 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 90 लोगों की मौत हो चुकी है।

तीसरे नंबर पर दिल्ली है। यहां अब तक 2156 मामले आए हैं, जिसमें 47 की मौत हुई है। इसके बाद राजस्थान का नंबर आता है। यहां अब तक 1659 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 25 लोगों की मौत हो चुकी है। पांचवें नंबर पर तमिलनाडु हैं। यहां 1596 कंफर्म केस आ चुके हैं, जिसमें 18 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, मध्य प्रदेश में अब तक 1552 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 76 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अब यहां मरीजों की संख्या 1294 हो गई है, जिसमें 20 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश के सात राज्यों में मरीजों का आंकड़ा एक हजार से अधिक है।

आंध्र प्रदेश में अब तक 757 मामले (22 की मौत), अंडमान निकोबार में 16 मामले, अरुणाचल प्रदेश में एक मामला, असम में 35 मामले (एक की मौत), बिहार में 126 मामले (2 की मौत), चंडीगढ़ में 27 मामले, छत्तीसगढ़ में 36 मामले, गोवा में 7 मामले, हरियाणा में 254 मामले (तीन की मौत) और हिमाचल प्रदेश में 39 मामले (एक की मौत) आ चुके हैं।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 380 मामले (5 की मौत), झारखंड में 45 मामले (3 की मौत), कर्नाटक में 418 मामले (17 की मौत), केरल में 427 मामले (3 की मौत), लद्दाख में 18 मामले, मणिपुर में 2 मामले, मेघालय में 12 मामले (एक की मौत), मिजोरम में एक मामला और ओडिशा में 79 मामले (एक की मौत) सामने आए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com