न्यूज डेस्क
देश में कोरोना संक्रिमत मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। यह आंकड़ा अब 12 हजार के पार हो गया है। जबकि करीब 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल मरीजों की संख्या 12380 है। इनमें 414 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 1489 लोग ठीक हो चुके हैं। पूरे देश में 10447 सक्रीय मामलें हैं।
कोरोना के संक्रमण का कहर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। यहां अब तक 2916 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 187 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 295 लोग सही हो चुके हैं। इसके बाद सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की संख्या दिल्ली में है। यहां 1578 मामले सामने आए हैं, साथ ही 32 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पिछले 24 घंटे में यहां सिर्फ 17 नए मामले आए हैं।
इसके अलावा तमिलनाडु में मरीजों की संख्या भी बढती जा रही है। अब तक 1242 मामले सामने आए हैं, जिसमें 14 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में 525 मामले इनमें 14 की मौत हुई है। अंडमान निकोबार में 11 मामले, अरुणाचल प्रदेश में एक मामला, असम में 33 मामले (एक की मौत), बिहार में 70 मामले (एक की मौत), चंडीगढ़ में 21 मामले आ चुके हैं।
वहीं, मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। यहां 987 मामले सामने आये हैं जिनमें 53 की मौत हो चुकी है। गुजरात में 766 मामले (33 की मौत), हरियाणा में 205 मामले (तीन की मौत), जम्मू-कश्मीर में 300 मामले (चार की मौत), झारखंड में 28 मामले (2 की मौत), कर्नाटक में 279 मामले (12 की मौत), केरल में 388 मामले (3 की मौत) आए हैं।
इन सबके अलावा तेलंगाना में 647 मामले (18 की मौत), त्रिपुरा में 2 मामले, उत्तराखंड में 37 मामले, उत्तर प्रदेश में 735 मामले (7 की मौत), पश्चिम बंगाल में 231 मामले (7 की मौत) सामने पाए गए हैं।