Friday - 12 January 2024 - 9:16 PM

कोरोना LIVE : कोरोना संक्रम‍ितों की संख्या हुई 6000 के पार, अब तक 184 की मौत

  • गातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या
  • संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 6207
  • 184 लोगों की कोरोना से गई जान
  • बीते 24 घंटे में 25 लोगों की मौत हुई 
  • महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1297 लोगों में कोरोना संक्रमण 
  • 473 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं
  • आज देशव्यापी लॉकडाउन का 16वां दिन 

न्यूज डेस्क

भारत में कोरोना वायरस की वजह से 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 6207  हो गई है, जहां 184 लोग जान गंवा चुके हैं और संक्रमण के चलते बीते 24 घंटे में 25 लोगों की मौत हुई है। 473 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 72 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। महाराष्ट्र में पिछले 12 घंटे के अंदर कोरोना के 162 नए केस आए हैं। इसमें अकेले मुंबई में 143 केस आए हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1297 हो गई है।

मध्य प्रदेश का इंदौर शहर अब कोरोना का एपीसेंटर बन गया है। अकेले इंदौर में अब तक कोरोना के 213 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 22 लोगों का मौत हो चुकी है। गुरुवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आएएक डॉक्टर ने भी आज दम तोड़ दिया। डॉक्टर की मौत से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड-19 संक्रमण के छह या उससे अधिक मामलों वाले 15 जिलों के अत्यधिक प्रभावित इलाकों को 15 अप्रैल तक सील करने के आदेश दिए हैं। जिन जिलों में 6 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस हैं, उनके हॉटस्पॉट को चिह्नित करके सील किया जाएगा। इन जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों के अलावा बाकी जगहों पर साधारण लॉकडाउन लागू रहेगा। सील की यह प्रक्रिया आज रात यानी बुधवार रात 12 बजे से लागू हो गई। यही नहीं, प्रदेश सरकार ने 30 अप्रैल तक घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।

राजधानी में भी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने और कड़े कदम उठाते हुए यहां के 21 हॉटस्पॉट की पहचान की और उन्हें सील कर दिया गया है। यानी, अब इन इलाकों में रहने वाले लोग अगले आदेश तक यहां से बाहर नहीं निकल पाएगे। इसके साथ ही, दिल्ली में बिना मास्क अब लोग घर से बाहर भी नहीं जा पाएंगे। यदि लोग बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलते हैं तो पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी।

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते एक 65 वषीर्य महिला की मौत होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में महामारी के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। डॉक्टरों ने कहा कि उधमपुर जिले की एक 65 वषीर्य महिला को सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द की शिकायत के बाद जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बिहार में चार नए केस आए हैं। सीवान में एक परिवार की चार महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई है। अब बिहार में मरीजों की संख्या 43 हो गई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल 11 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 9 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। झारखंड में 4 नए कोरोना के मामले आए सामने, राज्य में मरीजों की संख्या 16 हुई। पंजाब के मोहाली में कोरोना के 6 मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में मरीजों की संख्या 36 पहुंच गई है।

राजस्थान में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं। इसमें झालवाड़ में 7, झुंझुनु में 7, बंसवाड़ा में 2, जैसलमेर में 5, बीकानेर में 2, जोधपुर में एक नए केस सामने आए हैं। अब राजस्थान में मरीजों की संख्या 413 हो गई है। गुजरात में कोरोना के 55 नए केस सामने आए हैं। इसमें अकेले अहमदाबाद में 50 नए संक्रमित मिले हैं।

वहीं, कोरोना वायरस से अमेरिका में लगातार दूसरे दिन करीब 2 हजार लोगों मौत हुई है। केवल दो दिन में यह करीब 4 हजार लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो चुकी है। अब तक यहां 14695 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस के 1 लाख 47 हजार के करीब मामले हो गए हैं।

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के बारे में अधिक जानकारी आप https://www.covid19india.org/ से भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com