- लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या
- संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 7447
- 239 लोगों की कोरोना से गई जान
- पिछले 24 घंटे में 40 की मौत, 1000 से अधिक मामले
- महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1364 लोगों में कोरोना संक्रमण
- 643 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं
- आज देशव्यापी लॉकडाउन का 18 वां दिन
न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना वायरस की वजह से 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 7447 हो गई है, जहां 239 लोग जान गंवा चुके हैं। 643 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 686 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इतने ही समय में 33 लोगों ने जान गंवाई है।
महाराष्ट्र में अब तक 1666 पॉजिटिव
महाराष्ट्र में अब तक 1666 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। यह किसी राज्य में मौत का सबसे अधिक आंकड़ा है। पिछले 12 घंटे में 92 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें मुंबई में 72, औरंगाबाद में 2, मालेगांव में 5, पनवेल में 2, केडीएमसी में 1, ठाणे में 4, पालघर में 1, नासिक नियत 1, नासिक शहर में 1, पुणे में 1 , अहमदनगर में 1, वसई-विरा में 1 मामले की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक 97 लोग जान गंवा चुके हैं।
ओडिशा में पांच साल और नौ साल की दो बच्चियां भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 48 हो गई है। वहीं ओडिशा में तीन कोविड-19 अस्पतालों का संचालन भी शुरू किया जा चुका है।
लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं
कोरोना वायरस के कहर से निपटने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। 21 दिनों के इस लॉकडाउन का आखिरी दिन 14 अप्रैल को है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। बैठक में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में देश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर फैसला हो सकता है।
पुरानी दिल्ली के चांदनी महल इलाके की 13 मस्जिदों से 102 जमातियों को निकाला गया था। जिसमें से अब 52 जमाती कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मस्जिदों से निकाले गए बहुत से जमाती निजामुद्दीन मरकज के बताए जा रहे हैं, इनमें कुछ विदेशी भी शामिल हैं।
दिल्ली और केंद्र सरकार में बढ़ी तकरार
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने रैपिड टेस्टिंग किट के लिए उसी कंपनी को ऑर्डर दिए हैं, जिससे केंद्र सरकार रैपिड टेस्टिंग किट मंगवा रही है। उन्होंने कहा कि कल केंद्र स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा था कि रैपिड टेस्टिंग किट अभी तक नहीं आया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने वेंडर को रैपिड टेस्टिंग किट के लिए सीधा आदेश दिया है।
सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी की चपेट में आई 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला समेत तीन और मरीजों की मौत की शनिवार को आधिकारिक पुष्टि की गयी। इसके साथ ही, शहर में इस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 30 पर पहुंच गई है। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 75 वर्षीय वृद्ध महिला, 66 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष और 52 वर्षीय पुरुष ने पिछले तीन दिन के दौरान दम तोड़ा।
गुजरात में 54 नए केस मिले हैं जिसके बाद राज्य में कुल 432 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। केरल में कोराना से 71 साल के पुडुचेरी के नागरिक की मौत हो गई है। राज्य में कोविड-19 से यह तीसरी मौत है. वह दो दिन से वेंटिलेटर पर थे।
सरकारी चिकित्सा अधीक्षक कोरोना संक्रमित
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना के सरकारी चिकित्सा अधीक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने के बाद चिकित्सा अधीक्षक को आइसोलेशन में रखा गया है। डासना चिकित्सा अधीक्षक के सम्पर्क में आए 60 -70 लोगों पर कोरोना संक्रमण का खतरा होने की आशंका है। गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग सभी पर निगाह रख रहा है।