Wednesday - 10 January 2024 - 7:06 PM

यूपी : 8 दिन में 2033 नए केस, ठीक होने वाले मरीजों का संख्‍या एक्टिव केस से ज्यादा

न्‍यूज डेस्‍क

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है।लॉकडाउन के चौथे चरण में इसकी रफ्तार सबसे तेज देखी जा रही है। पिछले 20 दिनों में 70 हजार नए मरीज मिलें हैं। इसके पीछे प्रवासी मजदूरों को वजह बताई जा रही है। आंकड़ों के हिसाब से सबसे ज्यादा श्रमिक उत्तरप्रदेश में आये है।

इस बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। 18 मई से लगे लॉकडाउन-4 के बाद आठ दिनों में उत्तर प्रदेश में 2033 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

ये भी पढ़े: महाराष्ट्र की सियासत में बढ़ी हलचल पर पवार ने क्या कहा?

लॉकडाउन के तीसरे चरण तक प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 4464 था वहीं, अब यह आंकड़ा बढ़कर 6497 तक पहुंच गया है।

हालांकि राहत की बात यह कि प्रदेश में एक्टिव केस कम है। यूपी में अबतक 3660 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, वर्तमान में 2668 एक्टिव केस हैं।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 229 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 16-16 कोरोना पॉजिटिव मामले बलिया और बस्ती में पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 6497 तक पहुंच गया।

इनमें से 1663 प्रवासी श्रमिक शामिल हुए हैं। इन सबके अलावा सोमवार को प्रदेश में 8 कोरोना मरीजों की मौत भी हुईं। मेरठ में दो, जबकि बस्ती, संतकबीरनगर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, बरेली और इटावा में 1-1 कोरोना मरीजों की मौत हुई। इस तरह अब तक प्रदेश में 169 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी हैं।

ये भी पढ़े:EXCLUSIVE: शरद केलकर ने कब लिया फिल्मों में जाने का निर्णय, फैंस को दिया ये संदेश

सोमवार को आगरा में नौ, मेरठ में दो, नोएडा में आठ, कानपुर नगर में सात, गाज़ियाबाद में छह, सहारनपुर में एक, फिरोजाबाद में 10, मुरादाबाद में पांच, रामपुर में 19, वाराणसी में 13, बाराबंकी में सात, जौनपुर में आठ, अलीगढ़ में एक, बस्ती में 16, बुलंदशहर में एक, गाजीपुर में आठ, सिद्धार्थनगर में सात, बिजनौर में तीन, बहराइच में तीन, प्रयागराज में दो, संभल में एक, मथुरा में चार, रायबरेली में दो, संतकबीरनगर में पांच, सुलतानपुर में दो, प्रतापगढ़ में एक, अमरोहा में तीन, अमेठी में पांच, बरेली में चार, शामली में दो, कौशाम्बी में दो, गोरखपुर में 13, इटावा में पांच, फतेहपुर में एक, महाराजगंज में एक, अम्बेडकरनगर में दो, बदायूं में एक, बलिया में 16, चित्रकूट में नौ, उन्नाव में एक, मैनपुरी में एक, भदोही में चार, चंदौली में दो, शाहजहांपुर में एक, एटा में तीन और हमीरपुर में दो नए कोरोना मरीज पाए गए हैं।

ये भी पढ़े: कोरोना से लड़ेंगे तो पानी से प्यासे मर जायेंगे

ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक्टिव केस से ज्यादा

उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़े रहे कोरोना केसों के बीच एक राहत देने वाली खबर आई है। प्रदेश में अब तक 3600 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, वर्तमान में 2668 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में अबतक कुल 6497 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 11 गई से ही एक्टिव केस कम है और ठीक होने का क्रम जारी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 2668 एक्टिव केस हैं वहीं, उपचार के बाद 3660 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। हालांकि अब तक 169 लोगों की मौत भी हुई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com