Thursday - 11 January 2024 - 2:45 AM

Corona Update : पिछले 24 घंटे में सामने आये 13 हजार 586 नए मामलें

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलें आये दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 हजार 586 नए मामलें सामने आये हैं, जबकि 336 लोगों की मौत हुई है। इससे कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 80 हजार 532 पहुंच गई है जबकि 12 हजार 573 लोगों की मौत हो चुकी है।

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार एक राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 10 हजार 386 मरीज ठीक हो चुके हैं। यह आंकड़ा बढ़कर  2 लाख 4 हजार 711 हो गया है। अभी देश में 1 लाख 63 हजार 248 एक्टिव केस हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के मामलें दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं।

राजधानी दिल्ली में बीते दिन करीब 8726 कोरोना टेस्ट कराए गये। इनमें 2877 नए कोरोना पॉजिटिव मामलें सामने आये हैं। साथ ही 65 लोगों की मौत हो गई है। इससे दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 49,979 पहुंच गई है। जबकि 21,314 कोरोना रोगी ठीक हो चुके हैं और 1969 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़े : राज्यसभा चुनाव: गुजरात, MP और राजस्थान में BJP-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

ये भी पढ़े : पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सोनिया-ममता को भी न्योता

ये भी पढ़े : भारत चीन खूनी झड़प: 76 सैनिक अस्पताल में भर्ती, सीमा पर तनाव बरकरार

वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना से हालात दिन पर दिन खतरनाक होते जा रहे हैं।यहां पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 3752 नए केस सामने आए हैं। जबकि पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के 100 मरीजों की जान गई है। अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 20 हजार 504 पहुंच गई है, जिसमें 5751 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना टेस्टिंग के लिए पहली मोबाइल लैब लॉन्च

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग के लिए देश की पहली मोबाइल लैब लॉन्च की। इस लैब को देश के दूर-दराज इलाकों में भी भेजा जाएगा। इसके जरिए रोजाना 300 ज्यादा टेस्ट हो सकेंगे। इसके अलावा टीबी और एचआईवी से जुडी कुछ जांच भी की जा सकेंगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com