Saturday - 6 January 2024 - 3:41 PM

भारत में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, नए मामलों की संख्या बढ़ी, गाइडलाइंस जारी

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत में कोविड-19  ने फिर चिंता बढ़ा दी है, अब देशभर में संक्रमण के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यानी सोमवार को ताजा आंकड़ों को अपडेट किया है. मंत्रालय के अनुसार, 1 दिन में कोरोना के 918 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल एक्टिव केस बढ़कर 6,350 हो गए हैं. मंत्रालय ने चार मरीजों के मौत की भी सूचना दी है. उभरते केसों पर शीर्ष चिकित्सा निकाय अहम बैठक करेंगे.

कल, देशभर में 1,070 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए, जो चार महीनों में सबसे अधिक थे. बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को गाइडलाइंस जारी की है. गाइडलाइंस में कहा गया है, “एंटीबायोटिक्स का उपयोग तब तक नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि जीवाणु संक्रमण का ​​​​संदेह न हो.”

भारत के किन राज्यों में बढ़ा कोरोना?

सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल, महाराष्ट्र और गुजरात से सामने आए हैं. केंद्र ने तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के साथ तीन राज्यों को परीक्षण, ट्रैक, उपचार और टीकाकरण की पांच गुना रणनीति का पालन करने की सलाह दी है क्योंकि इन राज्यों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें-2024 लोकसभा चुनाव को लेकर, अखिलेश यादव का चौंकाने वाला दावा

अमेरिका से तीन गुने से ज्‍यादा केस भारत में

नए वेरिएंट्स के कारण बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलों पर नजर रखने वाले इंटरनेशनल प्‍लेटफार्म के मुताबिक, भारत में सब-वेरिएंट XBB 1.16 के सबसे ज्‍यादा मामले दर्ज हुए हैं. बाकी देशों में भी इसके केस मिले हैं जिनमें अमेरिका में 15 जबकि सिंगापुर में 14 केस सामने आए हैं. भारत में इनकी संख्‍या 48 हो चुकी है. एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि जिनकी इम्‍युनिटी कमजोर है उन लोगों पर खतरा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-पटना जंक्शन में लगे TV पर कैसे चली पॉर्न फिल्म? जांच में चौंकाने वाला खुलासा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com