Thursday - 11 January 2024 - 10:12 PM

कोरोना : ये वो तस्वीरें है जो सरकार की बढ़ा रहे हैं टेंशन

जुबिली स्पेशल डेस्क

पिछले कुछ दिनों से लगातार के कोरोना के नये मामलों में कमी देखी जा रही हैं। 27 जून से लगातार 50 हजार से कम नए कोरोना केस सामने आये हैं।

ऐसे में कई राज्यों में अब लॉकडाउन को हटा दिया है। इसके बाद जिदंगी दोबारा पटरी लौटती नजर आ रही है। हालांकि कोरोना की तीसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है।

कोरोना के कम होने के बीच लोग लापारवाह होते नजर आ रहे हैं। आलम तो यह है कि लोग अब सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने जैसे कोविड प्रोटोकॉल्स का खुलेआम उल्लंघन करने में आगे नजर आ रहे हैं।

इस वजह से सरकार की टेंशन बढ़ गई है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश आदि के कई शहरों में पर्यटकों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

इसमें साफ देखा जा सकता है लोग लापरवाही खुलेआम कर रहे हैं। इन जगहों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। इसके साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।

मास्क पहनने को लेकर इन लोगों में कोई उत्साह नहीं है। इस वजह से सरकार काफी टेंशन में आ गई है। मसूरी के कैम्पटी फॉल में लोग बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क पहने हुए ही लोग नजर आ रहे हैं।

इन फोटो में साफ देखा जा सकता है कि लोगों में कोरोना का खौफ देखने को नहीं मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दैनिक प्रेस ब्रीफिंग में पूछा है कि क्या यह हम लोग सही कर रहे हैं? क्या यह कोरोना वायरस को खुला न्योता नहीं है? तबसे पहाड़ी इलाकों में पर्यटकों की भीड़ भी बढ़ गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक वीडियो का जिक्र करते संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ”सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मसूरी के कैम्पटी फॉल में सैंकड़ों सैलानी उमड़ पड़े। क्या हम सही काम कर रहे हैं? क्या यह हमें संक्रमित करने के लिए कोरोना वायरस को खुला निमंत्रण नहीं है?

उधर दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है और कोरोना का रोकने के हर संभव कोशिश की जा रही है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली की गफ्फार और नाईवाला मार्केट को इसी वजह से बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान पर थी चीन की नज़र, तालिबान ने ऐसे तोड़ दिया सपना

यह भी पढ़ें : सालगिरह पर क्यों शुरू हो गए सौरव के राज्यसभा जाने के कयास

यह भी पढ़ें : राजू श्रीवास्तव ने सीएम योगी से ऐसा क्या कहा कि रुक गया इन भोजपुरी फिल्मों को अनुदान

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : चलो हम आज ये किस्सा अधूरा छोड़ देते हैं

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com