Thursday - 1 August 2024 - 5:38 AM

कोरोना live : भारत में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 32 हजार के करीब

  • देश में कोरोना मरीजों की संख्या 31 हजार 787
  • वायरस से अब तक एक हजार 7 लोगों की गई जान
  • महाराष्ट्र में 10 हजार के करीब पहुंची बीमारों की संख्या
  • गुजरात में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4 हजार के पार

न्यूज डेस्क

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 32 हजार के करीब पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक देश में कुल मरीजों की संख्या 31 हजार 787 है। इसमें से एक हजार 8 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 हजार 797 मरीज ठीक हो चुके हैं।  एक्टिव केस की संख्या 22 हजार 982 है।

अब तक अच्छी बात है कि पिछले 15 दिनों में देश के 25 राज्यों में हॉटस्पॉट जिलों की संख्या 170 से घटकर 129 हो गई हैं।

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 226771 हो चुकी है। इसके साथ ही दुनिया भर में कम से कम 31 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

वहीं कोरोना का तांडव झेल रहे अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनकी सरकार गुरुवार को खत्म होने वाली सोशल डिस्टेंसिंग के दिशानिर्देशों को आगे नहीं बढ़ाएगी।

यह भी पढ़ें : किम जोंग उन के बाद उत्तर कोरिया का मुखिया कौन ?  

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है। यहां बीमारों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंच गई है। बुधवार से अब तक 597 नए मामले सामने आए हैं। मुंबई में कल से अब तक कोरोना से 26 मौतें हुई हैं। बीमारों की तादाद 6 हजार 644 तक पहुंच गई है।

वहीं गुजरात में बीमारों की संख्या 4 हजार पार कर गई है। कल से अब तक 308 नए मामले सामने आए हैं। 16 लोगों ने जान गंवाई है।

कोविड-19 पर सिद्धारमैया की बैठक

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज 11 बजे कोविड-19 को लेकर विपक्षी नेताओं की एक बैठक बुलाई है। इसमें जनता दल सेक्युलर भी शामिल होगी. बैठक में कई किसान नेताओं के शामिल होने की खबर है।

हरियाणा में आज से रैपिड टेस्ट किट से जांच शुरू

केंद्र सरकार ने हरियाणा को मनेसर स्थित एक दक्षिण कोरियाई कंपनी के बने रैपिड टेस्ट किट इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है।  हरियाणा ने कंपनी से 25 हजार टेस्ट किए लिए हैं. जांच गुरुवार से शुरू होगी।

ब्रिटेन ने जारी किए नए आंकड़े

ब्रिटेन ने जनता के सामने कोरोना वायरस से जुड़े नए आंकड़ों कोरखा है। इस बार जारी किए गए आंकड़ों में उन मौतों का भी जिक्र है जो कि कोरोना वायरस की वजह से अस्पताल के बाहर हुई हैं। इस लिहाज़ से ब्रिटेन में अब तक 26,166 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जो कि इटली और स्पेन से कहीं ज़्यादा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com