Sunday - 7 January 2024 - 12:37 AM

कोरोना काल : टोक्यो ओलिंपिक के लिए अगले माह से लखनऊ में कैंप

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते खेल गतिविधियां लंबे समय से बंद पड़ी है तो खिलाडिय़ों को अभ्यास से भी वंचित रह जाना पड़ रहा है। इसी क्रम में अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए खिलाडिय़ों की तैयारी भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

इसी को ध्यान में रखकर आगामी ओलंपिक व अन्य इंटरनेशनल प्रतियोगिता की तैयारी के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र में भारतीय महिला कुश्ती टीम के शिविर के 10 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक आयोजन को मंजूरी दी गई है।

हालांकि सरकार द्वारा अनलाक में मिली ढील और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के चलते कड़े कोविड प्रोटोकाल के साथ कई खेलों में भारतीय खिलाडिय़ों के अभ्यास शिविर भी शुरू हो गए है।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सरोजनीनगर स्थित लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र में पिछली एक सितम्बर को भारतीय महिला कुश्ती टीम के प्रशिक्षण शिविर को मंजूरी दी थी। वैसे इस सेंटर में महिला पहलवानों का शिविर काफी लंबे समय से चल रहा है लेकिन माह के शुरू में लगने वाले इस शिविर के समय कई स्टार पहलवानों में कोरोना संक्रमण का ऐसा खौफ पसरा कि वो शिविर ज्वाइन करने को तैयार ही नहीं हुई। इसके चलते इस शिविर को टॉल दिया गया था।

हालांकि भारतीय खेल प्राधिकरण ने एक बार फिर इस शिविर को चालू करने की कवायद की है और लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र में इस शिविर के आयोजन को मंजूरी दी है।

आगामी 10 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक लगने वाले इस शिविर में 15 खिलाड़ी, दो कोच व दो सपोर्ट स्टाफ शामिल होंगे।

वैसे पहले भी यहीं लगे शिविर में से निकलकर भारतीय महिला पहलवानों ने कई शीर्ष इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में पदक जीते है। इस शिविर में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक, कामनवेल्थ गेम्स व एशियाड की गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट सहित कई इंटरनेशनल महिला पहलवान भी हिस्सा लेंगे।

साई के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत के अनुसार इस शिविर के दौरान निर्धारित स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

  • महिला टीम: 50 किग्रा:-निर्मला देवी (हरियाणा), पिंकी (दिल्ली), सीमा (आरएसपीबी)
  • 53 किग्रा:-विनेश फोगाट (आरएसपीबी) पूजा गहलौत (दिल्ली), ललिता (आरएसपीबी)
  • 57 किग्रा:-अंशु (हरियाणा), सरिता (आरएसपीबी), पूजा ढांढा (हरियाणा)
  • 62 किग्रा:-सोनम (हरियाणा), साक्षी मलिक (आरएसपीबी), नवजौत कौर (आरएसपीबी)
  • 68 किग्रा:-दिव्या काकरान (आरएसपीबी), निशा (हरियाणा), अनीता (हरियाणा)
  • कोच व सपोर्ट स्टाफ:-चीफ कोच: कुलदीप सिंह (आरएसपीबी), कोच: साहिल शर्मा (जम्मू-कश्मीर), फिजियो: धीरेंद्र प्रताप सिंह, मसाजर: जगरोशनी।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com