Tuesday - 9 January 2024 - 11:09 PM

कोरोना कोर ग्रुप के 12 आईएएस ऑफिसर क्वॉरेंटाइन

रूबी सरकार

भोपाल। शुक्रवार को आईएएस अधिकारी और हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी जे. विजय कुमार की क्रास सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो और आईएस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

एम्स में हुई जांच में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पल्लवी जैन गोविल और अपर संचालक हेल्थ डॉ. वीणा सिन्हा की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा करोद सब्जी मंडी के एक व्यापारी अब्दुल गफ्फार भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इन तीन नए मरीजों के सामने आने से प्रदेश में शनिवार शाम तक 168 कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

इनमें इंदौर में 115, मुरैना में 12, भोपाल में 15, जबलपुर में 9, उज्जैन में 7, ग्वालियर-शिवपुरी-छिंदवाड़ा में 2-2 और खरगोन में एक संक्रमित मिला। इंदौर में 7, उज्जैन में 2 और खरगोन-छिंदवाड़ा में एक-एक संक्रमित की मौत हो चुकी है।

आईएएस जे. विजय कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश के कोरोना कोर ग्रुप के 12 आईएएस अधिकारी होम क्वारैंटाइन हो गए हैं। ये या तो विजय कुमार के सीधे संपर्क में थे या बिना फिजिकल हुए बैठकों में शामिल रहे। दो आईएएस की रिपोर्ट और पॉजिटिव आने के इनके संपर्क में आए अन्य लोगों की सूची तैयार की जा रही है।

दोनों ही अफसरों को एम्स में एडमिट करा दिया गया है। इसके साथ ही परिवार के सदस्यों के सैंपल लेने के बाद होन क्वारैंटाइन कर दिया गया है।

दोनों अफसरों के चार इमली स्थित घर के आसपास के इलाके को निषेध क्षेत्र घोषित करने के बाद अभी बैरिकेटिंग की जा रही है। इससे पहल शुक्रवार को विजय कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे विभाग के 150 लोगों निगरानी में लिया गया है।

कौन आईएएस कहां है क्वारैंटाइन में

इनमें कई सीधे संपर्क में थे और कुछ फिजिकल कांट्रेक्ट में नहीं थे, लेकिन मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने खुद को लेक व्यू अशोका होटल में क्वारेंटाइन किया हैं। निशांत बरवड़े व एस धनराजू एनएचडीसी के और पल्लवी जैन गोविल व सुदाम पी खाड़े प्रशासन अकादमी के गेस्ट हाउस में चले गए हैं।

इनके परिवार घर पर क्वारेंटाइन हैं। सभी अफसरों ने परिवार से फिलहाल दूरी बनाई है। प्रतीक हजेला भी घर पर हैं। बैठकों में अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव संजय शुक्ला व संजय दुबे और स्वाति मीणा नायक भी रहे। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने भी खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है।

ये अफसर होम क्वारैंटाइन में

मोहम्मद सुलेमान, संजय शुक्ला, संजय दुबे, अरविंद दुबे, फैज अहमद किदवई, पल्लवी जैन गोविल, प्रतीक हजेला, निशांत बरवड़े, एस धनराजू, सुदाम पी खाड़े, स्वाति मीणा और सलोनी सिडाना।

थोक सब्जी विक्रेता भी निकला कोरोना पॉजिटव

करोद सब्जी मंडी के एक व्यापारी अब्दुल गफ्फार भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। अब्दुल गफ्फार के संक्रमित होने से प्रशासन के सामने बडी मुसीबत खड़ी हो गई है। क्योंकि यहां हजारों लोग हर दिन सब्जी खरीदने आते हैं और पूरे शहर में सप्लाई करते हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम पता लगा रही है कि कहीं अब्दुल गफ्फार निजामुद्दीन की मरकज से लौटे किसी जमाती के संपर्क में तो नहीं आया। टीम उससे सब्जी खरीदने वाले फुटकर व्यापारियों की भी पहचान करने का काम रविवार से शुरू करेगी।

फिलहाल अब्दुल गफ्फार के घर के पूरे सदस्यों को क्वारैंटाइन कर उसके घर के आसपास के पूरे इलाके को निषेध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इसे भी एम्स में भर्ती कराया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com