Sunday - 14 January 2024 - 7:29 AM

टीकाकरण के बाद भी अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

जुबिली न्यूज डेस्क

अमेरिका में कोरोना वायरस ने खूब तबाही मचाई। कोरोना पर नियंत्रण के लिए अमेरिका ने तेजी से वैक्सीनेशन किया लेकिन एक बार फिर अमेरिका कोरोना के साए में आता दिख रहा है।

अमेरिका में पिछले कुछ सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढऩे लगे हैं। वहां डेली कोरोना केसों का नंबर तीन हफ्ते में डबल हो गया है। इसको लेकर एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है।

पिछले कुछ महीनों से अमेरिका में किोरोना का ग्राफ नीचे जा रहा था, लेकिन पिछले कुछ सप्ताह में काफी बदलाव आया है। . पिछले तीन हफ्तों से वहां रोज कोरोना के नये मामले अधिक आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से जवानों की झड़प पर सरकार ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  सावधान ! कोरोना की तीसरी लहर आने के मिलने लगे संकेत 

मतलब तीन हफ्ते पहले एक दिन में जितने नये मामले आए थे, अब तीन हफ्ते बाद एक दिन में उसके डबल मामले सामने आए हैं।

जानकारी के मुताबिक अमेरिका में 23 जून को कोरोना के 11,300 मामले मिले थे। अब बीते सोमवार को वहां कोरोना के 23,600 मामले मिले।

टीकाकरण की वजह से गंभीर संक्रमण का खतरा हुआ कम

कोरोना के जो नये मामले आ रहे हैं उसमें अधिकांश मामले मेन और साउथ डकोटा राज्य से आ रहे हैं। अमेरिका में 55.6 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन लग चुका है, बावजूद इसके कोरोना के मामलों का बढऩा चिंता की वजह बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : यूपी की जनसंख्या नीति पर दारुल उलूम ने उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  दिया मिर्जा ने इतनी बड़ी बात दो महीने क्यों सीक्रेट रखी?

हालांकि, स्थिति अभी उतनी चिंताजनक नहीं है जितनी पिछले साल सर्दियों में थी। तब एक-एक दिन में 3,400 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई थी।

राहत की बात यह है कि अभी रोज हो रही मौत का आंकड़ा 260 तक सीमित है। इसे इस बात का सबूत माना जा रहा है कि टीका मृत्यु दर को कम करने, संक्रमण को गंभीर होने से रोकने में कारगर है।

यह भी पढ़ें : WHO ने कहा-कोविड की अलग वैक्सीनों के डोज लेना खतरनाक  

यह भी पढ़ें :  कोरोना टीका को लेकर चिदंबरम का मोदी सरकार पर हमला, कहा-जुमला बन…  

यह भी पढ़ें :  सिद्धू का ये ताजा बयान क्या फिर दिखा रहा है ‘AAP’ प्रेम  

वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नेब्रास्का मेडिकल सेंटर विश्वविद्यालय के ग्लोबल सेंटर फॉर हेल्थ सिक्यॉरिटी में मौजूद डॉक्टर जेम्स लॉलर ने चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा है कि लोगों को मास्क लगाना नहीं छोडऩा चाहिए और ना ही ज्यादा भीड़-भाड़ करनी चाहिए। उन्होंने चेताया कि वरना आगे स्थिति और खराब हो सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com