Thursday - 11 January 2024 - 11:46 AM

यूपी की जनसंख्या नीति पर दारुल उलूम ने उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले कुछ दिनों से योगी सरकार की जनसंख्या नीति चर्चा में है। जहां एक तबका इसकी वकालत कर रहा है तो एक तबका नाराज भी है।

विश्व हिंदू परिषद ने भी योगी सरकार की ओर से प्रस्तावित जनसंख्या नीति पर सवाल उठाया था और उसमें कुछ बदलाव का सलाह भी दिया था। अब योगी सरकार के इस मसौदे का इस्लामी शिक्षा के प्रमुख संस्थान दारुल उलूम ने विरोध किया है।

दारुल उलूम ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह समाज के हर वर्ग के हितों को प्रभावित करेगा। दारुल उलूम के वाइस चांसलर अबुल कासिम नोमानी ने कहा है कि यह नीति समाज के हर वर्ग के खिलाफ है।

यह भी पढ़ें : गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से जवानों की झड़प पर सरकार ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  सावधान ! कोरोना की तीसरी लहर आने के मिलने लगे संकेत

उन्होंने कहा कि आखिर यह कैसी नीति है जिसमें लोगों की बेसिक जरूरतों के लिए भी सरकार इनकार करती है, जिनके दो से अधिक बच्चे हैं। यह मानवाधिकारों के खिलाफ हैं।

योगी सरकार के विधि आयोग की ओर से तैयार मसौदे के मुताबिक दो से अधिक बच्चों वाले लोगों को स्थानीय निकायों के चुनाव लडऩे की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा सरकारी नौकरियों में प्रमोशन , किसी भी सरकारी योजना या सब्सिडी का भी लाभ नहीं मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें : WHO ने कहा-कोविड की अलग वैक्सीनों के डोज लेना खतरनाक  

यह भी पढ़ें :  कोरोना टीका को लेकर चिदंबरम का मोदी सरकार पर हमला, कहा-जुमला बन… 

यह भी पढ़ें :  सिद्धू का ये ताजा बयान क्या फिर दिखा रहा है ‘AAP’ प्रेम 

इस कानून के खिलाफ सरकार से अपील करने के सवाल पर दारुल उलूम के प्रवक्ता अशरफ उस्मानी ने कहा, ‘आखिर सरकार से अपील करने वाले हम कौन होते हैं? लेकिन यह कह सकते हैं कि यह सही नहीं है। उदाहरण के तौर पर यदि किसी व्यक्ति के तीन बच्चे हैं तो आखिर उन बच्चों की क्या गलती है। आखिर उन्हें कोई बेसिक जरूरतों से वंचित रखा जाएगा। यह सही नहीं है।’

यह भी पढ़ें :   पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली पर बनेगी बायोपिक, कौन निभायेगा लीड रोल?

यह भी पढ़ें :   दिल्ली वालों का खत्म हुआ मानसून का इंतजार

वहीं दारुल उलूम की राय पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की ओर से भी जवाब दिया गया है। बालियान ने कहा कि दारुल उलूम को इस तरह के बयान देने की जरूरत नहीं है। आखिर इसमें धर्म को क्यों लाया जा रहा है। हम दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी हैं और इसमें तेजी से इजाफा हो रहा है। यह हमारे लिए सही समय है, जब इस पर कुछ एक्शन लिया जाना चाहिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com