Sunday - 7 January 2024 - 7:34 AM

साल 2023 की विवादित फिल्में, कौन हुई हिट कौन फ्लॉप

जुबिली न्यूज डेस्क

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर साल 2023 में कई फिल्मों को लेकर विवाद रहा. वहीं, विवादों के चलते कुछ फिल्म हिट हुई तो कुछ फ्लॉप साबित हुई. फिल्मों को लेकर ज्यादातर विवाद अच्छी साबित होती है. क्योंकि जब विवाद होता है तो दर्शक जानने के लिए उत्सुक हो जाते हैं कि विवाद किस चीज पर हो रहा है. ऐसे में फिल्म का अलग तरीके से ही प्रमोशन हो जाता है और कभी-कभी फिल्में चल जाती है. वहीं, कभी-कभी तो विवाद से लोगों में नाराजगी होती है जिससे फिल्म के Box Office कलेक्शन पर पड़ता है.

पठान- 

साल 2023 की पहली विवादित फिल्म पठान थी. जो जनवरी 2023 में आई थी. इस फिल्म के लिए विवाद रिलीज से पहले ही शुरू हो गया था. वहीं, फिल्म को रिलीज न करने की मांग उठने लगी. दरअसल, फिल्म के नाम से लोग कंफ्यूज हुए थे और दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी को लेकर खूब विवाद हुआ. इस फिल्म पर राजनीति भी शुरू हो गई. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो पठान एक देशभक्त निकला और फिल्म की सारी कंफ्यूजन दूर हो गई. वहीं, विवाद की वजह से फिल्म की कमाई भी तगड़ी हुई. फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली. वहीं, फिल्म साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.

द केरल स्टोरी- 

साल 2023 में दूसरी विवाद द केरल स्टोरी के लिए हुई. इस फिल्म के रिलीज को रोकने के लिए तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा तक खटखटाया गया. इस फिल्म में धर्मांतरण को लेकर दिखाया गया है कि, कैसे केरल में ISISI के आतंकी लड़कियों को अपने जाल में फंसाते हैं. फिल्म को लेकर दावा किया गया था कि, सच्ची घटना पर आधारित है. लेकिन इस पर विवाद शुरू हो गया. फिल्म को कई राज्यों में रिलीज पर बैन कर दिया गया. लेकिन फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 30 करोड़ बजट की फिल्म ने करीब 250 करोड़ की कमाई कि, और साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई.

ये भी पढ़ें-गदर 2 ने की 40 करोड़ की बंपर ओपनिंग, ओएमजी 2 ने कमाए

आदिपुरुष- 

साल 2023 की तीसरी विवादित फिल्म आदिपुरुष है. आदिपुरुष को लेकर लोगों में बहुत ज्यादा नाराजगी है. ये फिल्म रामायण पर बनी है तो लोगों की सीधी आस्था से जुड़ी है. लेकिन जिस तरह से इसमें डायलॉग बोले गए हैं और फैक्ट के साथ उल्टा पुल्टा किया गया है. लोगों को ये चीजें बिलकुल पसंद नहीं आई है. फिल्म को लेकर डायरेक्टर से लेकर कास्ट और स्क्रिप्ट राइटर पर नाराजगी जाहिर की जा रही है. वहीं, जो इस फिल्म को लेकर उत्सुक थे वह फिल्म को देखने से भी इनकार कर रहे हैं. फिल्म 700 करोड़ बजट में बनी है लेकिन इसकी कमाई बॉक्स ऑफिस पर 7 दिनों में 260 करोड़ हुई है. वहीं, फिल्म के बजट कलेक्शन में भी दिक्कतें आ गई है. अब ये फिल्म डिजास्टर की ओर बढ़ने लगी है.

OMG-2-

साल 2023 की चौथी विवादित फिल्म ओएमजी 2 है. जहां एक तरफ अक्षय कुमार की OMG-2 की तारीफ हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ इसका जमकर विरोध भी हो रहा है. यह फिल्म यौन शिक्षा पर आधारित है, जिसमें अक्षय कुमार शंकर भगवान की भूमिका निभा रहे हैं. आगरा में बजरंग दल कार्यकर्ताओं और महाकाल मंदिर के पुजारियों ने ओएमजी-2 के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और अभिनेता अक्षय कुमार का पुतला भी फूंका. फिल्म की पहले दिन की कमाई 9.5 करोड़ रही.

 

बहरहाल, साल 2023 में अब तक 4 फिल्मों पर देशभर में खूब बवाल हुआ है. जिसमें दो विवादों के बीच ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. लेकिन एक फिल्म फ्लॉप रहा तो दूसरी फ्लॉफ की ओर बढ़ रहा है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com