Wednesday - 10 January 2024 - 7:00 AM

सीओ ने कहा , मुझे बदनाम करने की हो रही साजिश

सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर की एक महिला के अपने पति के खिलाफ शिकायत के बाद अब दूसरा पक्ष भी सामने आया है। गोरखपुर की पुष्पांजलि राय ने अपने पति और एक महिला पुलिस अधिकारी पर कई संगीन आरोप लगाते हुए सूबे के पुलिस महानिदेशक से शिकायत की थी. लेकिन इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। आरोप-प्रत्यारोप के इस खेल में अब पुष्पांजलि के पति सच्चिदानंद राय उर्फ गोलू राय ने अपनी सफाई दी है तो वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी सहकारिता सेल की समीक्षा यादव ने अपना पक्ष रखते हुए खुद को बदनाम करने की साजिश बताया है।

मालूम हो कि पुष्पांजलि ने  अपने पति गोलू राय ही नहीं बल्कि फिलहाल पुलिस क्षेत्राधिकारी सहकारिता सेल के रूप में तैनात समीक्षा यादव को भी इस मामले में दोषी ठहराते हुए कई आरोप लगाया था। उधर मामले की जानकारी होते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सहकारिता सेल की समीक्षा यादव का भी बयान भी सामने आ रहा है।

जुबिली पोस्ट की खबर के बाद समीक्षा यादव सामने आयी हैं । उन्होंने जुबिली पोस्ट से बातचीत में कहा कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। समीक्षा यादव ने साफ कर दिया है कि सच्चिदानंद उर्फ़ गोलू राय की पत्नी ने जो भी आरोप लगाये वह एकदम गलत है। उन्होंने कहा कि पुष्पांजलि से एक बार भी नहीं मिली है। उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है। इसके पीछे कोई और है या फिर पैसों के लेन-देन का मामला भी हो सकता है।

समीक्षा यादव ने कहा कि उनकी छवि खराब करने की साजिश की जा रही है। समीक्षा यादव ने इस पूरे मामले में गोलू राय की पत्नी पुष्पांजलि पर मानहानी का केस भी दर्ज कराया है। उनका कहना है कि राय दम्पति में जब आपसी पारिवारिक विवाद हुआ तब वह गोरखपुर में तैनात ही नहीं थी.

समीक्षा यादव ने अपने वकील की मार्फ़त पुष्पांजलि राय को मानहानि की कानूनी नोटिस भी भेजी है. उन्होंने इस नोटिस की प्रति जुबिली पोस्ट को भी उपलब्ध कराई है.

समीक्षा यादव इस पूरे मामले में अपना नाम आने से आश्चर्य चकित हैं। उनका कहना है की – मैं यह समझ ही नहीं पा रही की इस पुरे मामले में मुझे क्यों घसीटा गया.

पुष्पांजलि के पति सच्चिदानंद उर्फ़ गोलू राय ने अपना पक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा की उनके ऊपर जो भी आरोप लगाया गए है वो गलत है। उन्होंने जुबिली पोस्ट से बातचीत में कहा कि पति और पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी के साथ घरेलू विवाद चल रहा है।

सच्चिदानंद का कहना है की उसके ससुराल में कई लोग पुलिस में है। पत्नी से विवाद के बाद अब पारिवारिक लड़ाई का मुक़दमा भी न्यायलय में विचाराधीन है। इस वजह से उनके ऊपर कई फ़र्ज़ी मामले दर्ज करा कर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। उसके ऊपर चोरी का कोई मुक़दमा नहीं हैं मगर फिर भी उसे मूर्ति चोर बताया जा रहा है। मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में उसके पिता ने इसकी लिखित शिकायत सूबे के सीएम और पुलिस महकमे के आला अधिकारीयों से की है । गोलू राय ने साफ कर दिया उनकी पत्नी उन्हें लगातार परेशान कर रही है। इस वजह से उनको मानसिक तनाव भी हो गया है।

अपना पक्ष प्रस्तुत करते हुए सच्चिदानंद राय ने १२ मार्च को लिखा ग्राम प्रधान का पत्र भी जुबिली पोस्ट को उपलब्ध कराया।

पत्नी ने लगाया था संगीन आरोप

पत्नी पुष्पांजलि ने आरोप लगाया है उसके पति और महिला पुलिस अधिकारी के बीच संबंध को ले कर अपना परिवार बिगड़ने का आरोप लगाया था

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com