Saturday - 6 January 2024 - 3:01 PM

‘सर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबी है BJP सरकार’

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल देखने को मिले हैं। जहां एक ओर योगी सरकार पुलिस महकमे को मजबूत करने की बात कह रही है तो दूसरी ओर विपक्ष इसपर सवाल उठा रहा है। दरअसल योगी सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश के पुलिस महकमे में जिले के जिले खरीदे और बेंचे जा रहे हैं। यह सिर्फ पुलिस विभाग का मसला नहीं है बल्कि पूरी सरकार घुसखोरी और भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी हुई है।

यह भी पढ़ें :लौटना था पवेलियन देने लगा गाली

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 5 पेज की रिपोर्ट पूरे महकमे में भ्रष्टाचार और घुसखोरी का क्या आलम है, उसको बया कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी कहां हैं? उनको सामने आकर यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर प्रदेश में चल क्या रहा है?

यह भी पढ़ें : फर्जीवाड़ा : गुजरात में एक परिवार के पास 1700 आयुष्मान कार्ड

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जारी प्रेस नोट में कहा कि यह तो मात्र एक उदाहरण है। पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार और घुसखोरी से परेशान है। हर विभाग में इस तरह की शिकायत रोजाना आतीं रहतीं हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के हर विभाग में भ्रष्टाचार और घुसखोरी का खेल चल रहा है। पूरे प्रदेश में आम जनता योगी आदित्यनाथ की सरकार के भ्रष्टाचार और घुसखोरी से त्रस्त है।

यह भी पढ़ें : सावरकर का ‘विवाद अध्याय’ चालू आहे

उन्होंने कहा कि एक अपराधी जिसपर गैंगेस्टर लगा हो, जो फिरौती वसूलता हो वह पुलिस महकमे में ट्रांसफर पोस्टिंग करा रहा है, इससे यह भी साबित होता है कि अपराधियों का इस सरकार से रिश्ता क्या है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो तो कई बड़े लोग बेनकाब होंगे और इस सरकार की कलई खुल जाएगी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के हर विभाग की न्यायिक जांच होनी चाहिए ताकि आम जनता को भ्रष्टाचार और घुसखोरी से राहत मिल सके।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com