Tuesday - 9 January 2024 - 11:16 AM

हारे प्रत्याशियों को प्रियंका देंगी जीत का मंत्र, यूपी के 36 सीटों पर उतारे कैंडिडेट

पॉलिटिकल डेस्क

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच चौथी लिस्‍ट जारी कर दी। इस लिस्ट में यूपी के सात प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। इसके अलावा केरल की 12, छत्तीसगढ़ की पांच, अरुणाचल प्रदेश की दो और अंडमान एवं निकोबार की एक सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।

कांग्रेस उम्‍मीदवारों की चौथी लिस्‍ट

इस बीच कांग्रेस अपने उम्‍मीदवारों की चौथी लिस्‍ट जारी कर दी। इस लिस्ट में यूपी के सात प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। चौथी लिस्ट के साथ ही अब तक कांग्रेस यूपी में कुल 36 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है।

शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम सीट

लिस्‍ट में यूपी के अलावा केरल की 12, छत्तीसगढ़ की पांच, अरुणाचल प्रदेश की दो और अंडमान एवं निकोबार की एक सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने इस लिस्ट में पुराने कार्यकर्ताओं को ज्यादा तरजीह दी है। कांग्रेस ने अरुणाचल के पूर्व सीएम नबाम टुकी को अरुणाचल पश्चिम और शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।


पार्टी ने उत्‍तर प्रदेश के कैराना से हरेंदर मलिक, बिजनौर से इंदिरा भाटी, मेरठ से ओमप्रकाश शर्मा, गौतमबुद्ध नगर से अरविंद सिंह चौहान, हमीरपुर से प्रीतम लोधी और घोसी से बालकृष्‍ण चौहान को उतारा है। अलीगढ़ से चौधरी बृजेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है। बृजेंद्र सिंह वर्ष 2009 में अलीगढ़ से ही कांग्रेस सांसद थे।

हमीरपुर से प्रीतम लोधी पर कांग्रेस ने दांव लगाया है। उन्होंने पिछला लोकसभा चुनाव भी कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था, लेकिन हार गए थे। वर्तमान में वह कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष भी हैं।

इसी कड़ी में घोसी से हाल ही में बसपा से कांग्रेस में आए पूर्व सांसद बाल कृष्ण चौहान को टिकट दिया गया है। चौथी लिस्ट के साथ ही अब तक कांग्रेस यूपी में कुल 36 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com