Monday - 15 January 2024 - 12:14 AM

VIDEO: राहुल के ‘रेप इन इंडिया’ के जवाब में मोदी का ‘रेप कैपिटल’

न्‍यूज डेस्‍क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा झारखंड की एक चुनावी रैली में बलात्कार संबंधी मामलों पर दिये गए एक बयान पर शीताकालीन सत्र के आखिरी दिन जबकर बवाल हुआ। बीजेपी सांसदों ने स्‍पीकर ओम बिरला से मांग करते हुए कहा कि राहुल गांधी सदन में माफी मांग और उनकी सदस्‍यता रद्द की जाए।

इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल ने देश की महिलाओं का अपमान किया। स्पीकर ओम बिरला की मौजूदगी में स्मृति ने कहा- ‘इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई नेता यह कह रहा है कि भारतीय महिलाओं के साथ बलात्कार किया जाना चाहिए। क्या यह राहुल गांधी का देश के लोगों के लिए संदेश है?’

इस पूरे घटनाक्रम पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक वीडियो ट्वीट किया। इसमें राहुल गांधी कह रहे हैं – ‘देखिये जहां भी आप देखो, देश में नरेंद्र मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया कहा था ना… आप जहां भी देखो.. मेक इन इंडिया नहीं भईया… रेप इन इंडिया… रेप इन इंडिया जहां भी देखों..’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने Rape In India वाले बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है।  राहुल ने कहा कि बीजेपी यह मुद्दा पूर्वोत्तर में चल रहे विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए इस मुद्दे को उठा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और उन्नाव में तो उनके विधायक ही इस मामले में आरोपी हैं।

राहुल ने कहा कि मेरे पास एक क्लिप है जिसमें नरेंद्र मोदी जी दिल्ली को ‘रेप कैपिटल’ कह रहे हैं। मैं इसे ट्वीट करूंगा ताकि और भी लोग इसे देख सकें। पूर्वोत्तर से ध्यान हटाने के लिए इसे बीजेपी ने मुद्दा बना दिया। इसके बाद उन्‍होंंने वीडियो ट्वीट किया। साथ ही उन्‍होंने एक वीडियो ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बार निशाना साधा। इस वीडियो में नरेंद्र मोदी दिल्‍ली को रेप कैपिटल कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इससे पहले डीएमके सांसद कनिमोझी ने राहुल गांधी का बचाव किया। कनिमोझी ने कहा- केंद्रीय मंत्री ने मेरा और सुप्रिया सुले का नाम लिया कि हम इसका जवाब दें…मैं कहना चाहती हूं कि यह सदन के बाहर कहा गया… प्रधानमंत्री ने हमेशा मेक इन इंडिया कहा है… हम इसका सम्मान करते हैं… हम चाहते हैं कि वस्तुएं भारत में बनें… लेकिन इस देश में क्या हो रहा है…. यही राहुल गांधी ने कहा कि मेक इंडिया नहीं हो रहा है, देश की महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है।

गौरतलब है कि ‘गुरुवार को झारखंड की रैली में राहुल ने कहा था- हर दिन देश के कोने-कोने से महिलाओं के बलात्कार की खबरें आती हैं। मोदी जी एक शब्द नहीं कहते। मोदी जी ने कहा था कि ‘बेटी बचाओ’ , लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि बेटियों को अपने विधायक से बचाने की जरूरत है।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com