Thursday - 11 January 2024 - 6:54 PM

सिद्धू को कांग्रेस ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, इलेक्शन कमिटी में जानिए कौन-कौन शामिल

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पंजाब में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल कांग्रेस ने पंजाब इलेक्शन कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी में पंजाब में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवजोत सिंह सिद्धू को कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को इस पंजाब इलेक्शन कमेटी की जानकारी दी है। इस इलेक्शन कमेटी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भी शामिल किया गया है। वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी को समन्वय समिति का अध्यक्ष और सुनील जाखड़ को प्रचार समिति की कमान सौंपी गई है।

जबकि पार्टी ने वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा को घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया है। इस कमेटी में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कौर भट्ठल एचएस हंसपाल तथा महेंद्र सिंह को भी जगह दी गई है। राज्यसभा तथा लोकसभा में पार्टी के सदस्यों के साथ ही राज्य सरकार के मंत्रियों को भी इस समिति में जगह दी गई है।

बता दें कि बीते कुछ दिनों से पंजाब कांग्रेस में रार देखने को मिल रही है। कैप्टन की कुर्सी जा चुकी है और उन्होंने नई पार्टी बनाकर कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
दूसरी ओर पंजाब में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पार्टी के खिलाफ बयान देते नजर आ रहे हैं। हालांकि कांग्रेस उनको शांत करने में लगी हुई है।

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल में अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि वो केवल नाममात्र का अध्यक्ष हैै। सिद्धू ने यहां तक कहा था कि उनके हाथ में कोई पावर नहीं है और वह पार्टी महासचिवों की नियुक्ति तक नहीं कर पा रहे हैं।

ऐसे में कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू ने उनको बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर मामले को शांत करने की कोशिश जरूर की है। अब देखना होगा कांग्रेस पंजाब में कैसा प्रदर्शन करती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com