Wednesday - 10 January 2024 - 3:11 PM

INDIA गठबंधन की बैठक में किसको मंच पर देख कांग्रेस में हुई नाराजगी

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का आज दूसरा दिन है लेकिन शुक्रवार को इस गठबंधन में तब हलचल मच गई जब राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल की अप्रत्याशित एंट्री हो गई।

जानकारी के मुताबिक सिब्बल बैठक में आधिकारिक आमंत्रित सदस्य नहीं थे। ऐसे में उनकी एंट्री से कांग्रेसी नेताओं को रास नहीं आई औश्र वो इस वजह से असहज कर दिया।

इतना ही नहीं फोटो सेशन में उनकी उपस्थिति से कई सदस्य नाराज थे और कांग्रेस की नाराजगी देखी जा सकती थी। इस दौरान के.सी. वेणुगोपाल को राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल की मौजूदगी पसंद नहीं आई और उन्होंने फौरन इसकी शिकायत उद्धव ठाकरे से कर दी।

हालांकि, फारूक अब्दुल्ला और अखिलेश यादव ने वेणुगोपाल को मनाने की कोशिश की। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने भी कहा कि उन्हें किसी से कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद कपिल सिब्बल को भी फोटो सेशन में शामिल हुए और बैठक में उनका स्वागत करना पड़ा।

गठबंधन में 28 पार्टियां

गठबंधन में कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट), सीपीआई, सीपीआईएम, जदयू, डीएमके, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी, सीपीआई (ML), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (M), मनीथानेया मक्कल काची (MMK), एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, केरला कांग्रेस, केएमडीके, एआईएफबी, अपना दल कमेरावादी और पीजेंट्स एंड वर्कर पार्टी ऑफ इंडिया शामिल हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र का एक क्षेत्रीय दल और शामिल होगा।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com