Saturday - 6 January 2024 - 9:53 PM

रोहित व ईशांत को लेकर कोच शास्त्री ने क्या जतायी आशंका

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा की फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुख्य कोच शास्त्री ने दोनों खिलाडिय़ों के टेस्ट सीरीज में खेलने को लेकर आशंका जतायी है।

उन्होंने कहा कि दोनों ही खिलाडिय़ों को जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा। रोहित (बाएं हैमस्ट्रिंग) और ईशांत (साइड स्ट्रेन) दोनों मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दोनों ही खिलाड़ी अभी ऑस्ट्रेलिया में जुड़ नहीं पाये है।

दोनों ही खिलाडिय़ों इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन पर है। इस दौरान रोहित व ईशांत अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ा अभ्यास कर रहे हैं।

बीसीसीआई ने भी दोनों खिलाडिय़ों के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में 14 दिनों के अनिवार्य पृथकवास रहना होगा।

इस वजह से सोमवार को भारत से रवाना नहीं हुए तो ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ छह से आठ दिसंबर के बीच खेले जाने वाले अभ्यास मैच में भाग नहीं ले पाएंगे।

शास्त्री ने एक स्पोट्र्स चैनल से बातचीत में कहा कि ‘यह पहले ही तय हो गया था कि चोट के कारण रोहित सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। वे यह देखना चाह रहे थे कि उन्हें कितने विश्राम की जरूरत है क्योंकि आप ज्यादा लंबे समय तक विश्राम भी नहीं कर सकते हैं ।

उन्होंने कहा, ‘अगर टेस्ट सीरीज में खेलना है तो आपको अगले तीन या चार दिनों में विमान में होना होगा। यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो परेशानी होगी। 

शास्त्री ने कहा कि एनसीए की मेडिकल टीम फिलहाल आकलन कर रही है कि रोहित का खेल से ब्रेक कब तक रहेगा। उन्होंने कहा, ‘अगर उन्हें लंबे समय तक विश्राम करना पड़ा तो चीजें मुश्किल हो सकती हैं, क्योंकि आपको पृथकवास को भी ध्यान में रखना है। 

उधर रोहित शर्मा ने आईपीएल फाइनल में रन बनाकर अपनी फिटनेस हासिल करने का संकेत दिया है। शास्त्री ने कहा, ‘ईशांत का मामला भी रोहित की तरह ही है. आप वास्तव में नहीं जानते कि वे दोनों कब ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के लिए तैयार होंगे।

जैसा मैंने कहा, अगर किसी को टेस्ट सीरीज में खेलना है, तो उन्हें अगले चार या पांच दिनों में उड़ान भरनी होगी। नहीं तो, यह बहुत मुश्किल होगा।

बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी में जुटी हुई है। टीम के सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर अपनी तैयारी को अंतिम रूप में देने में लगे हुए है। वन डे सीरीज 27 नवम्बर से शुरू हो रही है।

वन डे सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। रोहित शर्मा इस समय टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में धवन के साथ दूसरा सलामी बल्लेबाज कौन होगा इसको लेकर कयासों का दौर जारी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com