Friday - 12 January 2024 - 11:52 AM

केंद्र की तर्ज पर यूपी सरकार भी कराएगी सभी भर्ती परीक्षा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

प्रदेश की योगी सरकार ने केंद्र सरकार की तर्ज पर भर्ती परीक्षाओं को लेकर एक अहम फैसला लिया है। प्रदेश सरकार अब नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के तर्ज पर ही यूपी में सभी भर्ती की परीक्षाएं एक ही एजेंसी से संपन्न कराएगी। इसके लिए सीएम योगी ने एजेंसी के गठन के निर्देश भी अधिकारियों को दे दिए हैं। इसके अलावा किसी कार्यालय में सात दिन से अधिक फाइल न रोकने के निर्देश भी दिया है।

गुरुवार को लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजित बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार के विभागों और उपक्रमों में भर्ती परीक्षाओं को नियमित और समयबद्ध ढंग से पूरा कराया जाना है। इसके लिए केंद्र की तरह राज्य में भी सभी भर्ती परीक्षाओं के संचालन के लिए एक एजेंसी का गठन किया जाए।

सीएम ने सरकारी कार्यालयों को समयबद्ध ढंग से ई-ऑफिस प्रणाली से जोड़ने के साथ ही तय प्रक्रिया के तहत शासकीय कार्यों में त्वरित निर्णय लेने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा है कि विभागीय मुख्यालय सहित अधीनस्थ कार्यालयों में पत्रावलियां सात दिन से अधिक समय न लगे।

किसी पटल पर तीन दिन से अधिक पत्रावली रुकने पर सभी संबंधित स्तरों पर जवाबदेही तय की जाए। सरकारी कार्यालयों में कर्मियों की समय से और नियमित उपस्थिति के निर्देश देते हुए योगी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी आकस्मिक निरीक्षण करते रहें।

 

ये भी पढ़े : एक सवारी के लिए 535 किमी दौड़ी राजधानी एक्सप्रेस

ये भी पढ़े : HC का अल्टीमेटम: 22 सितंबर तक छात्र को ढूंढो नहीं तो CBI जांच

सीएम की टीम-11 के साथ हुई बैठक में कहा कि निवेश मित्र पोर्टल के प्रभावी व कुशल संचालन के लिए विशेषज्ञों की तैनाती पर विचार किया जाये। अगले एक से सवा साल के दौरान प्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ रुपये तक के निवेश को आकर्षित करने की कार्ययोजना बनाई जाये। सीएम ने प्रदेश में 98.5 फीसद औद्योगिक व व्यावसायिक इकाइयों के पूरी क्षमता से चलने पर संतोष भी व्यक्त किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com