Monday - 12 February 2024 - 4:52 PM

जाट लैंड से ‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’ का CM योगी ने किया शुभारंभ

जुबिली न्यूज डेस्क

लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को पाले में करने के लिए बीजेपी ने बड़ा प्लान तैयार किया है. पीएम मोदी की गारंटी के साथ दो लाख गांवों की बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता परिक्रिमा करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर की तीर्थ नगरी शुक्रतीर्थ से ’ग्राम परिक्रमा यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई. ग्राम परिक्रमा यात्रा के शुभारंभ अवसर उन्होंने सभा को संबिधत किया. मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले दंगों में लोगों की जान माल सुरक्षित नहीं थे.

मुख्यमंत्री योगी ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि प्रदेश में दंगा मुक्त वातावरण बना है. इसलिए ग्राम परिक्रमा यात्रा के तहत मुजफ्फरनगर की धरती पर आये हैं. पहले की सरकारों में नौकरी परिवार से बाहर नहीं जाती थीं. मुख्यमंत्री योगी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा सच साबित कर दिया. 86 लाख किसानों का कर्जमाफी कर्यक्रम शुरू हुआ. 119 से 105 चीनी मिलें 10 दिनों के भीतर किसानों का गन्ना भुगतान कर रही हैं.

डबल इंजन की सरकार किसानों के कल्याण को समर्पित है. बजट में किसानों को मुफ्त सिंचाई सुविधा के लिए 1100 करोड़ की व्यवस्था की गई है. पीएम कुसुम योजना में सब्सिडी का प्रावधान है. पहली बार अन्दाता सरकार के एजेंडे का हिस्सा बने. जैविक खेती, मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देना का काम बीजेपी सरकार ने किया. मुजफ्फरनगर का गुड़ देश विदेश में मिठास बिखेर रहा है. खेलों में गोल्ड मेडल विजेताओं को डिप्टी एसपी बनाया. मुख्यमंत्री योगी के भाषण में राम मंदिर का भी जिक्र आया. 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com