Thursday - 11 January 2024 - 8:02 AM

सीएम योगी का ऐलान, इस दिन से शुरू होगा यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में ऐलान किया कि वैश्विक महामारी कोरोना के खात्‍‍‍मे के लिए मकर संक्रांति से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि टीकाकरण श्रेणीवार किया जाएगा। इससे कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रूप से नियंत्रण में सफलता मिलेगी। प्रदेश के छह जिलों में ड्राई रन शुरू हो चुका है।

पांच जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में ड्राईरन सफलता पूर्वक सम्पन्न किया जाएगा। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि 2021 में कोरेाना-19 महामारी का खात्मा हो जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी, शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं के बहुमंजिला चेम्बर के निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीने से वैश्विक महामारी कोरोना 19 से हर व्यक्ति त्रस्त है।

ये भी पढ़ें:  BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती

दुनिया की सबसे बड़ी ताकत अमेरिका की हालत किसी से छिपी नहीं। बिट्रेन जिसने टीका की शुरूआत की वहां फिर से लॉकडाउन की स्थिति बनने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश और प्रदेश में 2021 की शुरुआत में विश्वास के साथ कह सकते हैं कि पांच जनवरी से पूरे प्रदेश में ड्राई रन होगा। छह जिलों में ड्राईरन चल रहा है। मकर संक्रांति से देश और प्रदेश में कोरोना का टीकाकरण शुरू होगा। हम इस सदी की सबसे बड़ी बीमारी का खात्मा करने में सफल होंगे।

ये भी पढ़ें: अनन्या ने बिकिनी लुक में बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, देखें तस्वीरें

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब किसी महामारी से लड़ते हैं तब सरकारें सिर्फ नेतृत्व करती हैं। लेकिन सफलता जन सहयोग और सभी संस्थाओं से साझा प्रयास से मिलती है। भारत के प्रयासों की डब्ल्यूएचओ ने भी सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी का राज्य उत्तर प्रदेश कोरोना की रोकथाम में भी सबसे बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहा।

आज प्रदेश में 68 हजार से घट कर कोरोना के मामले 13 हजार पर पहुंच गए हैं। रिकवरी रेट 97 फीसदी और मृत्यु दर एक फीसदी के आसपास है। सरकार के अस्पतालों में कोरोना का उपचार करने वालों ने इंतजाम की सराहना की। 20 मार्च से लॉकडाउन शुरू हुआ। 40 लाख कामगार और प्रवासी यूपी आए। मजदूरों और प्रतियोगी छात्रों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया गया। उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया। प्रदेश के विकास की गति भी थमने नहीं दी गई।

ये भी पढ़ें: यूपी ने अब इस क्षेत्र में लगाई छलांग, पहुंचा पांचवीं रैंक पर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड काल में तकनीक की मदद से महिलाओं, मजदूरों, पेंशनधारियों की चिंता की गई। 86 लाख से अधिक वृद्धों, निराश्रित महिलाओं और दिव्यांगों को पेंशन और एडवांस पेंशन की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में एक क्लिक में भेजी गई।

इन रुपयों को निकालने के लिए बैकों में लाइन न लगानी पड़े, बैकिंग करेस्पांडेंट सखी की नियुक्ति हर ग्राम पंचायत में की गई। जनधन खाताधारी महिलाओं के खाते में एडवांस धनराशि उपलब्ध कराई गई। यह सब कुछ तकनीक की मदद से संभंव हो सका। इसके लिए अलग से मैनपॉवर की जरूरत नहीं हुई बल्कि मौजूदा संसाधन में सफलतापूर्वक ऐसे अनेकों कार्यक्रमों को पूरा किया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com