लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आईईटी कॉलेज में ‘युवाओं के मन की बात’ कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मेरठ, आगरा, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी के युवाओं के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान पुलवामा हमले से संबंधित एक छात्र के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने आतंकी संगठनों के खिलाफ व्यापक मुहिम छेड़ी हुई है, पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड को भी अगले 48 घंटों में मार गिराया गया। यूपी में हमने भी पुलवामा से जुड़े मामले में एक ऑपरेशन किया है। जिस तरह दिया बुझने से पहले उसकी लौ फड़फड़ाती है, उसी तरह आतंकवाद भी अब अपने समापन की ओर है और उसी वजह से आतंकी संगठन छटपटा रहे हैं।