Friday - 12 January 2024 - 4:21 PM

मांगा मुआवजा, मिली लाठियां; किसानों के वाहन तोड़कर ले गए थाने

जुबिली न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ड्रीम प्रोजेक्ट उन्नाव ट्रांस गंगा सिटी में शनिवार को अपनी जमीनों का उचित मुआवजा नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए किसान सड़कों पर उतर आए।

इस दौरान कुछ किसानों ने आक्रोशित होकर जेसीबी, कार और बसों में तोड़फोड़ की। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया और हवाई फायरिंग भी की।

स्थानीय लोगों ने बताया कि, पुलिस के लाठीचार्ज में एक किसान नेता बुरी तरह घायल हो गया है। इतना ही नहीं आरोप है कि प्रशासन ने किसानों की बाइक और साइकिल तोड़कर लोडर में भर दी और सभी गाड़ियां,साइकिल तोड़कर थाने ले गए।

पथराव में सीओ सिटी अंजनी कुमार राय और कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस ग्रामीणों को ट्रांस गंगा सिटी से हटाने में कामयाब रही। हालांकि अभी भी गांव के लोग पुलिस को लेकर आक्रोशित हैं। एहतियात के तौर पर जिले के सभी थानों की पुलिस बुला ली गई है।

फिलहाल उन्नाव के डीएम किसान नेताओं के साथ वार्ता कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि हालात काबू में है। मामले में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने उन्नाव के डीएम देवेंद्र पांडेय की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि लाठियां नहीं बरसायीं। अराजक तत्वों द्वारा पथराव किया गया। इसमें एडिशनल एसपी, सीओ सिटी और एक इंस्पेक्टर को चोट आई हैं। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो कानपुर के रहने वाले हैं और लोगों को भड़का रहे थे। इनमें किसानों की संख्या बहुत कम है। अन्य लोग विवाद भड़का रहे हैं। स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्वक है।

यह भी पढ़ें : सैलरी को लेकर नया नियम बना रही है मोदी सरकार

यह भी पढ़ें : DDCA के अध्यक्ष पद से रजत शर्मा का इस्तीफा, लिखा- समझौता करने के लिए तैयार नहीं

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com