Saturday - 6 January 2024 - 4:01 PM

CAA विरोध : गायक, अभिनेता समेत 600 लोगों पर केस दर्ज

न्यूज डेस्क

नागरिकता संसोधन कानून का पूरे देश में विरोध हो रहा है। गुरुवार को देश के अधिकांश राज्यों में लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रसिद्ध एक्टर सिद्धार्थ, प्रसिद्ध कर्नाटक संगीत गायक टीएम कृष्णा, सांसद थिरुमावलवन समेत करीब 600 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

इस मामले में तमिलनाडु की चेन्नई पुलिस का कहना है कि 19 दिसंबर को वल्लुवर कोट्टम में विरोध-प्रदर्शन की इजाजत पुलिस ने नहीं दी थी, बावजूद इसके वहां पर भारी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसलिए इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि एक्टर सिद्दार्थ, टीएम कृष्णा मोदी सरकार की विवादित नीतियों का मुखर रूप से आलोचना करते आए हैं।

मालूम हो कि तमिलनाडु समेत देश के कई राज्यों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 19 दिसंबर को जोरदार प्रदर्शन हुआ। इस दौरान कुछ जगहों पर हिंसा भी हुई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो की तटीय कर्नाटक के मैंगलोर में जबकि एक की उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मौत हुई।

गौरतलब है कि नागरिकता संसोधन कानून में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है। इस कानून में उन मुसलमानों को नागरिकता देने के दायरे से बाहर रखा गया है जो भारत में शरण लेना चाहते हैं। इसीलिए इसका विरोध हो रहा है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ हिंसा के बाद मायावती ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

यह भी पढ़ें :  उग्र प्रदर्शन के बीच ये तस्‍वीरें दिखा रहीं हमारी एकता

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com