Wednesday - 31 July 2024 - 11:12 AM

यूपी चुनाव में क्या कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार

न्यूज़ डेस्क 

लोकसभा चुनाव के चार चरण के मतदान के बाद सभी राजनीतिक दलों की नज़रें पूर्वांचल और अवध छेत्र पर टिकी है। कांग्रेस ने बाकि बचे तीन चरणों में प्रियंका गांधी वाड्रा के अगुवाई में खास रणनीति बनाई है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों और विधयाकों के साथ यूपी में डेरा डाल चुके है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी टीम के साथ रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी लोकसभा क्षेत्रों में पूरी ताकत झोंक रही है। इन संसदीय सीटों पर बघेल टीम जनसभाएं करके छत्तीसगढ़ सरकार की चार महीने की उपलब्धियों के बारे में बता रही है.

साथ ही यहां की जनता को विश्वास दिलाया जा रहा है की जिस तरह कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में किये हुए वादों को पूरा कर रही है। उसी तरह देश में सरकार बनने पर किये गये सभी वादें पूरे करेगी।

जानकारों की माने तो देश में पिछड़ा वर्ग की आबादी का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा यूपी में है, जिसको लेकर सभी दल अपने आप को पिछड़ों का हितैषी बता रहे है। पीएम नरेन्द्र मोदी अपनी रैलियों में खुद को पिछड़ा बता रहे तो वही सपा बसपा गठबंधन अपने आपको पिछड़ों का असली नेता बता रहे है। इसलिए कांग्रेस भी पिछड़ों की राजनीति को लेकर अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है। पिछड़े वर्ग के बड़े नेता माने जाने वाले भूपेश बघेल ने चुनाव प्रचार में जोर शोर से लग गए है।

यूपी में जोर शोर से चुनाव में लगे बघेल ने बताया की वैसे तो यूपी के जिम्मा तो प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर है लेकिन मुझे कुछ सीटों पर प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है जिसको मैं पूरी मेहनत से निभाऊंगा। छत्तीसगढ़ में जो हमारी सरकार ने काम किए हैं और जो हमारी योजनाएं हैं उसकी तस्वीर जनता के सामने पेश करूंगा।

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल और उनके मंत्री का फोकस रायबरेली, अमेठी के अलावा बाराबंकी लोकसभा सीट पर ज्यादा है। इसका कारण ये है कि बाराबंकी सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया चुनाव लड़ रहे हैं। पीएल पुनिया का छत्तीसगढ़ की जीत में अहम योगदान रहा है।

मौजूदा समय में कांग्रेस बचे हुए चरणों के लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी लोकसभा क्षेत्रों में पूरी ताकत झोंक रही है। लगातार मंत्री और विधायक रोजाना दो से तीन सभाएं कर रही है। उत्तरप्रदेश की जनता को हर मंच से नेता ये बताने में जुटे हैं कि राहुल ने छत्तीसगढ़ के किसानों से 10 दिन में कर्जमाफ करने का वादा किया था, सरकार बनते ही हमने दो घंटे के भीतर ही कर्जमाफ का प्रस्ताव पास कर दिया था और वह यूपी में भी कांग्रेस ने जनता से जो वादा किया है पूरा करेगी।

छत्तीसगढ़ सरकार के काम गिनाते हुए ये बता रहे हैं कि धान से लेकर मक्का और तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है। कांग्रेस की सरकार आने पर सरकारी नौकरियों के द्वार फिर से खोल दिए गए हैं।

छत्तीसगढ़ के नेताओं विधायकों का मंत्रिमंडल द्वारा ऐसा भाषण देकर यूपी के लोगों में भरोसा दिलाने की कोशिश की जा रही है कि कांग्रेस जो वादा करती है, उसे पूरा करती है। इसलिए, केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर न्यूनतम आय योजना का भी लाभ जरूर मिलेगा।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के अलावा संगठन के पदाधिकारी भी कार्यकर्ताओं के साथ यूपी पहुंच गए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री के सभी सलाहकार भी यूपी में हैं। 17 मई तक सभी यूपी में रुक कर चुनाव प्रचार करेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com