Thursday - 11 January 2024 - 6:10 PM

चेस ओलंपियाड: भारतीय महिला टीमों की जीत का सिलसिला जारी

जुबिली स्पेशल डेस्क

मामल्लापुरम.  44वें चेस ओलंपियाड के दूसरे राउंड में महिला वर्ग के दावेदार लड़खड़ा गईं, क्योंकि यूक्रेन की पूर्व विश्व चैम्पियन मारिया मुजिचुक तुर्की की एकातेरिना अतालिक के हाथों मात खा बैठीं जबकि भारत की कोनेरू हंपी अपने से कमतर खिलाड़ी अर्जेंटीना की मारिसा ज्यूरियल के खिलाफ ड्रा खेलकर अंक बांटने पर मजबूर हुईं।

चेन्नई के मामल्लापुरम में चल रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शनिवार को व्यक्तिगत रूप से उलटफेर भरे परिणाम के बावजूद शीर्ष-20 टीमों की स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ा है। सभी तीन भारतीय टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर अपने अभियान का बढ़ाव जारी रखा है।

शीर्ष-20 में शामिल टीमें अजरबैजान, अर्मेनिया और रोमानिया ने अपने प्रतिद्वंद्वियों का सूपड़ा साफ करते हुए 4-0 से जीत दर्ज की। यह 11 राउंड की स्विस लीग इवेंट है जिसमें प्रत्येक राउंड के लिए चार खिलाड़ियों को मैदान में उतारा जाता है। आर. वैशाली, तानिया सचदेवा और भक्ति कुलकर्णी की जीत ने इंडिया ‘ए’ टीम को अर्जेंटीना के खिलाफ 3.5-0.5 की जीत में मदद की।

अर्जेंटीना ज़्यूरियल ने हम्पी के खिलाफ वोलाटिले बेन्को गैम्बिट का विकल्प चुना जबकि भारतीय खिलाड़ी ने गैम्बिट को स्वीकार किए बिना पारंपरिक तरीके को छोड़ दिया। थोड़ी प्रगति के बाद गतिरोध की स्थिति बन गई और हम्पी ने 44 चालों के बाद ड्रा के लिए समझौता किया था, जबकि दोनों के पास उस समय रानियां, एक हाथी और विपरीत रंग के बिशप के साथ समान संख्या में प्यादे में थे।

तानिया ने शुक्रवार को 100 चालों की बाजी खेली थी, लेकिन आज उन्होंने अनापोलो के खिलाफ ग्रुनफील्ड बाजी में झटपट जीत दर्ज की। उन्होंने रानी, हाथी और घोड़े के जरिये शह-मात का जाल बुनने के बाद 36 चालों में बाजी जीती।

इंडिया ‘बी’ टीम ने लातविया को 3.5-0.5 से हराया। इसमें वंतिका अग्रवाल, सौम्या स्वामीनाथन और मैरी एन गोम्स ने अपनी-अपनी बाजियां जीतीं जबकि पद्मिनी राउत ने नेलिजा मक्लाकोवा से ड्रा खेला।

इंडिया ‘सी’ टीम ने सिंगापुर को 3-1 से पराजित किया। ईशा करावडे और पीवी नंदीधा ने अपनी बाजियां जीतीं जबकि प्रत्यूषा बोड्डा और वासनावाला विश्व ने ड्रा खेले।

नंदीधा ने इमैनुएल मेई-एन के खिलाफ पिर्क डिफेंस में बाजी खेली और और दृढ़ता से रखे हुए प्यादों और एक अतिरिक्त बिशप के साथ एक साफ-सुथरी जीत हासिल की। यह मुकाबला खेल 34 चालों तक चला। चेस ओलपियाड भारत में पहली बार हो रहा है, जो कि ओलंपियाड 10 अगस्त तक खेला जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com