न्यूज़ डेस्क।
नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत 1 अप्रैल, 2019 से हो जाता है. ऐसे में कई बड़े बदलाव किए जाते हैं। आइए जानते हैं कि 1 अप्रैल से क्या बदल जाएगा।इसका आम लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
बैंक लोन सस्ता होने की उम्मीद
एक अप्रैल से बैंक लोन सस्ता हो सकता है। अभी बैंक खुद ही तय करते हैं कि ब्याज दर कब बढ़ानी-घटानी है। बैंक अब एमसीएलआर के बजाय, आरबीआई के रेपो रेट के आधार पर लोन देंगे। आरबीआई के रेपो रेट घटाने के तुरंत बाद ब्याज दर घटाना होंगी। इससे सभी तरह का कर्ज सस्ता होने की उम्मीद है।
GST की नई दरें होंगी लागू
इसके आलावा जीएसटी काउंसिल ने 1 अप्रैल से GST की नई दरें लागू करने का निर्देश दिया है। इसमें अंडर कंस्ट्रक्शन मकानों पर 12 फीसदी की जगह 5 फीसदी टैक्स लगेगा। वहीं अफोर्डेबल हाउस पर जीएसटी 8 फीसदी से घटा कर एक फीसदी कर दिया गया है। इससे घर बनाना सस्ता होगा. इसका फायदा घर खरीदार को भी मिलेगा।
5 लाख तक इनकम टैक्स फ्री हो जाएगी
नए नियम के तहत इनकम टैक्स रिबेट की सीमा 5 लाख रुपये तक हो गई है। पांच लाख तक इनकम टैक्स फ्री हो जाएगी।
NPS में होगा बदलाव
1 अप्रैल से जो नियम बदलने जा रहे हैं, उनमें एक नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) भी शामिल है। बता दें कि नए फाइनेंशियल ईयर से इस स्कीम में अकाउंट खुलवाने वालों को टैक्स में पूरी तरह से छूट मिलेगी। इस योजना को प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए भी खोल दिया गया है।
रेलवे के दो पीएनआर लिंक कर पाएंगे
1 अप्रैल से ट्रेन यात्री आसानी से रेलवे के 2 पीएनआर लिंक कर पाएंगे। ये नियम सभी क्लास पर लागू होगा. कनेक्टिंग ट्रेन छूटने पर टिकट की रकम वापस हो जाएगी।