जुबिली न्यूज़ डेस्क
जेल में बंद भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद के डॉक्टर ने उनके स्वास्थ्य के मुद्दे को उठाते हुए गृहमंत्री अमित शाह से अनुरोध किया है कि भीम आर्मी प्रमुख को इलाज के लिए एम्स में भर्ती करने को मंजूरी दी जाए। नहीं तो इलाज के बिना उनको कार्डियक अरेस्ट का खतरा है।
चंद्रशेखर के डॉक्टर हरजित सिंह भट्टी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। एक के बाद एक ट्वीट करते हुए डॉ। हरजीत सिंह भट्टी ने कहा कि चंद्रशेखर उस बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके लिए एम्स में फेलोबॉमी की आवश्यकता होती है और एक साल से इसका इलाज चल रहा है। अगर इस बीमारी का इलाज नहीं हुआ तो चंद्रशेखर का खून जमने लगेगा और इस कारण कार्डियक अरेस्ट या स्ट्रोक का खतरा है।
#Thread
I am writing this as a physician of @BhimArmyChief Chandrashekar Bhai. He is suffering from a disease which requires biweekly phlebotomy from AIIMS, New Delhi under Haematology Department from where he is under treatment from last 1 years (1/n) pic.twitter.com/ReO6Pmphfi— Harjit Singh Bhatti (@DrHarjitBhatti) January 3, 2020
हरजीत सिंह भट्टी ने कहा, ‘मुझसे कहा गया कि चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल में दिल्ली पुलिस को अपनी खराब सेहत के बारे में कई बार बताया था, लेकिन जेल प्रशासन उनको एम्स ले जाने की अनुमति नहीं दे रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘किसी को मेडिकल सुविधा से इनकार करना मानवाधिकार का उल्लंघन है।’ उन्होंने अमित शाह और दिल्ली पुलिस से अनुरोध किया कि चंद्रशेखर को इलाज के लिए एम्स ले जाने की अनुमति दी जाए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनको स्ट्रोक आ सकता है।
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया गया था। चंद्रशेखर को दरियागंज में हिंसक प्रदर्शन के मामले में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उनको 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया था।
उनकी जमानत की अर्जी को दिल्ली की अदालत ने खारिज कर दिया था। कोर्ट ने इसके अलावा 15 अन्य को भी दरियागंज हिंसा के मामले में दो दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। जामा मस्जिद इलाके और दरियागंज से पुलिस ने चंद्रशेखर समेत करीब 40 लोगों को हिरासत में लिया था, इनमें कुछ नाबालिग भी हिरासत में थे, जिन्हें अगले दिन छोड़ दिया गया था।
यह भी पढ़ें : लालू ने दिया नारा-‘2020, हटाओ नीतीश’
यह भी पढ़ें : #KotaTragedy : प्रियंका बोलीं- मायावती को पीड़ितों से मिलने जाना चाहिए