जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे पटरी से उतर गई. जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से गोरखपुर जाते ट्रेन के डिब्बे उतर गए. डिब्बों के पटरियों से उतरने की वजह से यात्रियों में अफरातफरी मच गई. दुर्घटना सहायता यान मौके के लिए रवाना हो गया है. रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. ट्रेन हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर के पास ये हादसा हुआ है.
रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा कि चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास दोपहर करीब 2:35 बजे पटरी से उतरी. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे की जानकारी ली और अधिकारियों को हादसा स्थल पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इस बीच रेलवे के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. गोंडा के नजदीक एक्सप्रेस डिरेल हुई है. अभी तक इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे गोंडा में पलट गए. गोंडा-झिलाही के बीच पिकौरा के पास ये हादसा हुआ है. कितने लोग घायल हैं, इसकी कोई जानकारी अभी नहीं आई है. प्रशासन ने रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना किया है. एसी के चार कोच हादसे का शिकार बताये जा रहे हैं.
डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा, “रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. यह घटना दोपहर 2.37 बजे के आसपास हुई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, 4-5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं.”
सीएम योगी आदित्यनाथ दिए निर्देश
रेल दुर्घटना पर सीएम योगी ने अपने मुख्य सचिव और डीजीपी से बात की है. साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश जारी कर दिए हैं. सीएम के निर्देश के बाद आस-पास के जिलों के सभी अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है. एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए.