Tuesday - 23 January 2024 - 9:24 PM

महामारी में भी नहीं रूकेगा सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का काम

जुबिली न्यूज डेस्क

मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का काम नहीं रूकेगा। सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने इस प्रोजेक्ट के काम को रोकने के लिए दायर याचिका को खारिज कर दिया।

इतना ही नहीं अदालत ने याचिकाकर्ताओं पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि अगर परियोजना में काम करने वाले मजदूर साइट पर ही रह रहे हैं तो निर्माण कार्य रोकने का सवाल ही नहीं उठता।

यह भी पढ़ें : अदालत से पप्पू यादव को नहीं मिली राहत, अभी जेल में ही रहना होगा

यह भी पढ़ें : कोरोना से मरने वाले का अगर कटता था PF तो मिलेंगे सात लाख रुपये

डीडीएमए आदेश में भी कहीं भी निर्माण कार्य पर रोक की बात नहीं है। अदालत ने याचिकाकर्ता पर जुर्माना लगाते हुए यह भी कहा कि यह जनहित याचिका नहीं बल्कि दुर्भावनापूर्ण दायर की गई याचिका है।

मालूम हो कि दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया था कि कोरोना के दौर में किसी भी ऐसे प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को मंजूरी नहीं मिलनी चाहिए। याचिकाकर्ता ने कहा था कि इस परियोजना की वजह से कई लोगों की जान खतरे में है।

यह भी पढ़ें :  कोरोना : भारत में 24 घंटे में 3,000 से ज्यादा मौतें 

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यहाँ मर गया एक महानगर वहां आंकड़ों में सुधार है 

हालांकि, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने याचिका को खारिज करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि इस प्रोजेक्ट पर काम के दौरान कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com