Wednesday - 31 July 2024 - 9:22 AM

केंद्र सरकार ने गन्ने का एफआरपी बढ़ाया, एक अक्टूबर से नई दरें लागू

जुबिली न्यूज डेस्क

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) में सत्र 2024-25 के लिए प्रति क्विंटल 25 रुपये की वृद्धि की है. पहले गन्ने का प्रति क्विंटल खरीद मूल्य 315 रुपये था. अब यह बढ़कर 340 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने बुधवार को यह निर्णय लिया.

केंद्र सरकार ने वर्तमान समय में जो गन्ने का एफ़आरपी है, उसमें 8 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा किया है. ये नई एफ़आरपी एक अक्टूबर, 2024 से लागू होगी.

बुधवार शाम को पत्रकारों को इस फ़ैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “नरेंद्र मोदी सरकार ने हमेशा किसानों के मुद्दों को महत्व दिया है और भारत में गन्ना किसानों को अन्य देशों की तुलना में उनकी फसल पर सबसे ज़्यादा दाम मिलता है. ये नई एफ़आरपी गन्ना किसानों की समृद्धि सुनिश्चित करेगी.”

उन्होंने कहा, “रिकवरी में हर 0.1% की वृद्धि के साथ किसानों को 3.32 रुपये की अतिरिक्त क़ीमत मिलेगी. वहीं रिकवरी में 0.1% की कमी पर इतने रुपये काट लिये जाएंगे. हालांकि 315.10 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम कीमत है जो मिलेगी ही और न्यूनतम रिकवरी रेट 9.5 फ़ीसदी है.”

केंद्र सरकार का ये फ़ैसला ऐसे समय आया है जब किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य को क़ानूनी गारंटी बनाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का ‘दिल्ली चलो मार्च’ अभी पंजाब-हरियाणा की सीमा पर है. एक युवक की इस प्रदर्शन के दौरान मौत हो गई है और पंजाब पुलिस ने इस मौत की पुष्टि की है.

अनुराग ठाकुर ने बताया कि पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार ने किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य उचित समय पर दिलाने का प्रयास किया है। पिछले सत्र यानी 2022-23 का 99.5 प्रतिशत गन्ना बकाये का भुगतान कर दिया गया है. सरकार के नीतिगत हस्तक्षेप के चलते चीनी मिलें भी आत्मनिर्भर हो गई हैं और अब उन्हें कोई वित्तीय सहायता नहीं दी जा रही है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com