Sunday - 14 January 2024 - 3:37 AM

केंद्र सरकार ने ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को दी मंजूरी, उत्पादन पर मिलेगा इंसेटिव

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दी है और इसके तहत देश में सस्ते दर पर ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन पर इंसेटिव दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट मीटिंग के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.

The Union Minister for Information & Broadcasting, Youth Affairs and Sports, Shri Anurag Singh Thakur holding a press conference on Cabinet Decisions, in New Delhi on July 22, 2021.

बता दे कि अनुराग ठाकुर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दी है. भारत में लो कास्ट ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन पर इंसेटिव दिया जाएगा. इस इंसेटिव में 17490 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके साथ ही 400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान होगा.’

क्लाइमेट चेंज को लेकर उठाए गए कदम

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक में क्लाइमेट चेंज को लेकर समय-समय पर कदम उठाए गए उसको लेकर दुनियाभर में तारीफ हुई है. वर्ष 2021 में ग्लासगो में पीएम मोदी ने भारत द्वारा जो महात्वाकांक्षी योजना की बात की थी. वर्ष 2021 में 15 अगस्त को ग्रीन हाइड्रोजन को लेकर घोषणा की थी. नए जॉब की बात भी कही थी. यह ग्रीन हाइड्रोजन मिशन इसी कड़ी में उठाया गया एक बड़ा कदम है.’

केंद्रीय मंत्री ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि देश में अलग-अलग सेक्टर में ग्रीन हाइड्रोजन का उयोग बढ़ाने के लिए मिशन डायरेक्टर ऐसे व्यक्ति को लिया जाएगा, जो इस सेक्टर में जानकारी रखता हो. इस मिशन के जरिये ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन में ग्लोबल हब के रूप में भारत उभर सकेगा. इसके लिए मोदी सरकार की तरफ से ये ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2030 तक ग्रीन हाइड्रोजन मिशन में 8 लाख करोड़ की डॉयरेक्ट इन्वेस्टमेंट होगी, जिससे 6 लाख जॉब क्रिएट होंगी.अनुराग ठाकुर ने इसके साथ ही बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश में सुन्नी हाइडो इलेक्ट्रिक डैम को मंजूरी दी है. इसकी छमता 382 मेगावाट की है. इसे 5 साल 3 महीने में पूरा किया जाएगा, जिससे हिमाचल में हजारों की संख्या में जॉब क्रिएट होंगे और साथ ही हिमाचल को 13% बिजली मुफ्त में मिलेगी.

ये भी पढ़ें-रंग लायी मुहीम, स्वास्थ्य मंत्री ने FOPL को लेकर दिलाया भरोसा

राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन क्या है

केंद्र का राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन हरित ऊर्जा स्रोतों से हाइड्रोजन पैदा करने पर जोर देता है. यह मिशन ‘भारत को वैल्यू चेन में हाइड्रोजन और फ्यूल सेल टेक्नॉलजी के निर्माण के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में’ विकसित करने पर केंद्रित है.

ये भी पढ़ें-पति को धोखा दे रही पत्नी को ननद ने रंगे हाथ पकड़ा, फिर कर दी ये डिमांड

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com