Wednesday - 10 January 2024 - 8:29 AM

CCSU New Syllabus : नए पाठक्रम में अब योगी, रामदेव व बशीर बद्र शामिल

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल इस नये पाठ्यक्रम कई नामचीन हस्तियों की पुस्तकों को कोर्स में शामिल किया गया है।

इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुस्तक हठयोग का स्वरूप और साधना समेत जैसे को कोर्स में शामिल किया गया है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार स्नातक के छात्र अब योगी आदित्यनाथ, रामदेव, बशीर बद्र समेत कई ऐसे नामचीन हस्तियों की पुस्तके पढ़ेगे।

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस में दरोगा बनना चाहते हैं तो ऐसे करें आवेदन

उधर विश्वविद्यालय के इस कदम से यहां के छात्रों में उत्साह देखा जा सकता है। विश्वविद्यालय ने दर्शन शास्त्र विषय की बोर्ड ऑफ स्टडीज ने योगी आदित्यनाथ और रामदेव दोनों शख्सियतों की लिखी हुई पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया है। इसी के साथ जग्गी वासुदेव की ईशा क्रिया ओशो को भी कोर्स का हिस्सा बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र से माँगा नीतिगत दस्तावेज़

यह भी पढ़ें : इस कंस्ट्रक्शन कम्पनी ने जो बनाया वो ढह गया

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यहाँ मर गया एक महानगर वहां आंकड़ों में सुधार है

दूसरी ओर बीए उर्दू में प्रसिद्ध शायर डॉ बशीर बद्र गीतकार डॉ कुंवर बेचैन को भी कोर्स में शामिल किया गया है जबकि दर्शनशास्त्र के कन्वीनर की मानें तो बीए दर्शनशास्त्र में अप्लाइड एथिक्स और एप्लाइड योगा दो ने माइनर विषय होंगे।

इसका मतलब यह है कि किसी भी फैकल्टी का छात्र इन पेपरों को पढ़ सकेगे। उनकी मानें तो अप्लाइड योगा में भारतीय योग संस्कृति और दर्शन पढ़ाया जाएगा। इसमें सहज योग, हठयोग, विपश्यना और कुंडलिनी पढ़ाई जाएगी। हालांकि अभी तो विश्वविद्यालय कोरोना की वजह से बंद है लेकिन इन्हें कोर्स में शामिल करने से छात्रों में उत्साह है और छात्र ऐसे लोगों के बारे में बहुत कुछ जानना चाहते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com