Sunday - 11 August 2024 - 10:21 AM

CAS ने ये 3 सवाल पूछकर Vinesh के मेडल पर फंसाया पेंच, देखें-क्या है 3 सवाल

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के मामले का अभी तक फैसला हो सका है। दरअसल सीएएस में उनकी अपील पर अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। बता दें किविनेश को पेरिस ओलंपिक्स 2024 के दौरान गोल्ड मेडल के मैच से पहले डिसक्वालीफाई कर दिया गया था।

इसके पीछे उनके 100 ग्राम बढ़े वजन को बताया गया था। इसके बाद पूरा देश विनेश के साथ नजर आये और उन्होंने फिर अपने साथ अन्याय को लेकर सीएएस का दरवाजा खटखटाया था लेकिन अभी तक सीएएस ने कोई फैसला नहीं दिया है। उधर जानकारी मिल रही है कि सीएएस ने विनेश से तीन सवालों के जवाब मांगे हैं। ऐसे में अब सबकी नजरे विनेश फोगाट पर है। विनेश की सिल्वर मेडल की मांग है।

सीएस का विनेश से पहला सवाल यह है कि, ”क्या आपको इस नियम की जानकारी थी कि आपको अगले दिन भी वजऩ देना है?” वहीं दूसरा सवाल सिल्वर मेडल को लेकर पूछा गया है कि, ”क्या क्यूबा की रेसलर आपके साथ सिल्वर मेडल शेयर कर लेंगी?

वहीं तीसरा सवाल पूछा गया है कि, ”आपको इस अपील का फैसला सार्वजनिक घोषणा से चाहिए या गोपनीय तरीके से निजी तौर पर बता दिया जाए?

अब देखना होगा कि इन तीनों सवाल का जवाब विनेश क्या देती है। फिलहाल उनको इसका जवाब जवाब ईमेल के जरिए देना है। पेरिस ओलम्पिक में भारत का अभियान खत्म हो गया है और भारत ने इन खेलों में कुल 6 मेडल जीते हैं. इसमें 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मेडल है।

बता दे कि विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने का जश्न पूरा देश मना रहा था लेकिन मंगलवार की सुबह जब पेरिस से खबर आई कि विनेश फोगाट कुश्ती लडऩे से पहले ही चित हो गई है। पूरा देश हैरान रह गया। आखिर कैसे विनेश फोगाट बगैर लड़े ही फाइनल से बाहर हो गई।

इतना ही नहीं विनेश के 100 ग्राम ज्यादा वजन ने उनके सपने को तोड़ दिया है। अभी ये विवाद थमा भी नहीं था कि अब अंतिम पंघाल के वजन को लेकर भी एक बड़ी खबर आ रही है।दरअसल अंतिम को ओलंपिक के अपने पहले ही मैच में हार झेलनी पड़ी है लेकिन उनकी हार भी सवालों के घेरे में है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com