Thursday - 11 January 2024 - 7:13 AM

CAL के तीन दिवसीय क्रिकेट शिविर में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सहारा मैदान पर अंडर-14, अंडर-16 के चयनित खिलाडिय़ों के लिए तीन दिवसीय शिविर की शुरुआत मंगलवार से हो गई।

इस शिविर में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के कौशल के प्रशिक्षण किया गया है। इस दौरान खिलाडिय़ों को नेट प्रैक्टिस की है, जिसमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग प्रैक्टिस शामिल थी।

अरुण भारद्वाज (सीनियर कोच-स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ) ने अभ्यास युवा खिलाडिय़ों को कुछ सुझाव दिए। यह शिविरा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित किया गया है।

के.एम.खान (सचिव, क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ) के अनुसार लखनऊ के (CSD Sahara क्रिकेट मैदान) पर लखनऊ के U-14 और U-16 वर्ग में चयनित खिलाड़ियों का तीन दिवसीय शिविर आज से आरंभ हुआ ।

9:30am-1:00pm और 3:00pm-5:00pm की दो पालियों में अरुण भारद्वाज (सीनियर कोच-स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ) ने क्रिकेट से जुड़ी बारीकियों के बारे में खिलाड़ियों को अवगत कराया।

सिर्फ नेट अभ्यास में ही नही,बीच मैदान पर खिलाड़ियों के साथ खड़े होकर उनको बल्लेबाज़ी,गेंदबाज़ी और फील्डिंग की बारीकियां सिखायीं ।

अरुण भारद्वाज ने अलग अलग तरह के बल्लेबाज़ी के स्ट्रोक्स और गेंदबाज़ी के गुण खिलाड़ियों को विस्तार से समझाये। 

इस मौके पर मुकेश अग्रवाल (Member जूनियर सिलेक्शन कमिटी C.A.L) भी मौजूद रहे । कल पुनः अभ्यास शिविर तय समय पर शुरू होगा । 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com