Saturday - 10 June 2023 - 1:48 PM

‘कैलेंडर गर्ल’ ने नशे की हालत में पुलिस कांस्टेबल को जड़ा थप्पड़

ruhi-singh-jubileepost

फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ और ‘इश्क फॉरएवर’ जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुकी अभिनेत्री रूही सिंह ने मुंबई के बांद्रा में बने एक रेस्टोरेंट के बाहर जमकर हंगामा किया। मुंबई पुल‍िस ने उनके ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस घटना के कई वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहे हैं।

ये घटना रविवार देर रात की है। रूही सिंह अपने दोस्तों राहुल सिंह और स्वप्निल सिंह के साथ पार्टी करने के बाद रात तकरीबन 2 बजे अपनी कार से घर जा रही थीं।

खार के पास उन्होंने वाशरूम जाने के लिए एक रेस्टोरेंट के पास अपनी कार रोकी। रेस्टोरेंट बंद हो चुका था। रेस्टोरेंट का शटर गिरा देख वह उसपर जोर-जोर से हाथ मारने लगे और अंदर सो रहे स्टाफ से गाली-गलौज करने लगे। जिसके बाद एक शख्स ने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी।

र‍िपोर्ट के मुताब‍िक जब खार पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा एक्ट्रेस और तीनों दोस्त स्टॉफ से बहस कर रहे थे। पुल‍िस ने जब एक्ट्रेस को समझाया तो रूही स‍िंह ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की। इस पूरी घटना का जब वीड‍ियो बनाया गया तो एक्ट्रेस ने कॉन्स्टेबल लक्ष्मीकांत का मोबाइल छीनकर थप्पड़ मार द‍िया। रूही के साथ मौजूद दोनों दोस्तों ने भी पुल‍िस को धक्का द‍िया।

अभिनेत्री रूही स‍िं‍ह का एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है, ज‍िसमें एक्ट्रेस पुल‍िस ऑफ‍िसर के बैच को अपने हाथ में लेकर कह रही हैं कि बनाओ वीड‍ियो, मेरे हाथ में बैच है। रूही ने रेस्टोरेंट के बाहर पार्किंग में खड़ी गाड‍़ियों को भी टक्कर मारी. जानकारी के मुताब‍िक गाड़ी खुद एक्ट्रेस ड्राइव कर रही थी।

पुल‍िस ने अभिनेत्री रूही के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसीपी शर्मा ने कहा कि जांच की रिपोर्ट्स आ गई हैं और उसमें साफ हो रहा है कि घटना के वक्त अभिनेत्री नशे की हालत में थी।

राज्‍यपाल ने किया आचार संहिता का उल्‍लंघन, आयोग ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 34, 323, 332, 504 और 510 के तहत केस दर्ज किया है। दूसरे मामले में रूही सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com