Saturday - 13 January 2024 - 2:09 AM

शाहीन बाग आंदोलन को लेकर आमने-सामने जनता, सड़क खाली कराने की मांग

न्‍यूज डेस्‍क

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन की पहचान बन चुके शाहीन बाग आंदोलन के विरोध में भी अब लोग सड़क पर उतरने लगे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बयानबाजी का केंद्र बने शाहीन बाग में रविवार सुबह जोरदार हंगामा हुआ।

पिछले 50 दिनों से सड़क पर बैठ कर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के हटाने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग शाहीन बाग इलाके को खाली कराने के लिए वहां उतर आए। ज्यादातर लोग खुद को आसपास का ही बता रहे हैं, जिन्हें पिछले 50 दिनों से बंद सड़क की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है।

वहां मौजूद लोग वैसे तो खुद को किसी पार्टी से जुड़ा नहीं बता रहे। लेकिन वहां पहुंचे लोग विभिन्न संगठनों से जरूर जुड़े हैं। इसमें बजरंग अखाड़ा समिति, गौ रक्षा, बजरंग दल आदि के लोग शामिल हैं। पुलिस के समझाने पर सभी लोग फिलहाल वहीं धरने पर बैठ गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। इलाके के डीसीपी चिन्मय बिस्वास भी फिलहाल मौके पर हैं।

बताया जा रहा है है कि ये लोग प्रदर्शनकारियों से 300 मीटर की दूरी पर हैं। आए लोग आसपास के साथ-साथ फरीदाबाद, बागपत, बल्लभगढ़ से भी हैं। इन लोगों का कहना है कि हमें प्रदर्शन से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन सड़क खाली होनी चाहिए। चाहें तो ये लोग रामलीला मैदान, जंतर मंतर या कहीं और प्रदर्शन करें।

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com