Sunday - 14 January 2024 - 1:26 AM

CAA : रकम डूबने के डर से मुस्लिम ग्रामीणों ने बैंक से निकाल ली जमा पूंजी

न्यूज डेस्क

नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में देश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। इस कानून से लोग किस कदर दहशत में इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि लोग बैंक से अपनी जमा पूंजी निकालने लगे हैं।

नागरिकता छिनने की डर के चलते तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले में करीब 100 मुस्लिम किसानों ने बैंक से अपनी जमा पूंजी निकाल ली है। इन किसानों का कहना था कि उन्हें डर है कि सरकार कुछ दिनों में एनपीआर लॉन्च करने वाली है और इसके चलते उनकी जमा पूंजी डूब सकती है।

यह भी पढ़ें :  अपराध खुली जगह पर हो तभी एससी-एसटी एक्ट लागू

‘न्यूज 18’  की खबर के अनुसार थेरिझंडूर गांव के ग्रामीणों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इंडियन ओवरसीज बैंक के अधिकारी किसानों से से यह कहते दिख रहे हैं कि वे अपनी रकम न निकालें।

खबर के अनुसार बैंक के मैनेजर ने गांव के एक स्कूल में 21 फरवरी को लोगों को यह समझाया कि नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर में दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है और उनकी कमाई हुई रकम को कुछ नहीं होगा। मैनेजर के समझाने के बावजूद किसानों ने उनकी बात को मानने से इनकार कर दिया।

इस दौरान किसानों ने कहा कि राज्यसभा और लोकसभा से नागरिकता संशोधन कानून पारित होने के बाद से ही वे डरे हुए हैं।

 

एक किसान हजा ने कहा, ‘हमने सुना है कि बैंक अपनी केवाईसी के लिए एनपीआर को भी जरूरी बनाने जा रहे हैं। इसलिए हम भविष्य में अपनी पूंजी नहीं खोना चाहते। हमें यह पक्की जानकारी नहीं है कि आखिर नागरिकता को साबित करने के लिए हमें किन दस्तावेजों की जरूरत होगी। इसलिए हमने अपनी पूंजी को ही वापस ले लिया है, जो हमने सालों में कमाई है।’

दरअसल किसानों की परेशानी की एक वजह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से तमिल अखबारों में जनवरी में दिया गया एक विज्ञापन भी है। इस विज्ञापन में बैंक ने खाताधारकों से जल्द अपनी केवाईसी पूरी कराने के लिए कहा था। यही नहीं बैंक की ओर से केवाईसी के लिए जिन दस्तावेजों की जरूरत बताई गई थी, उनमें एनपीआर का भी जिक्र था।

इस विज्ञापन के आने के बाद लोगों में तमाम तरह की अफवाहें तैरने लगीं। कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने इसे सीएए से जोड़कर देखना शुरू कर दिया, जिसमें से अधिकांश मुस्लिम हैं। इन लोगों की आशंका है कि यदि उनके पास दस्तावेज न पूरे हुए तो फिर बैंक में जमा पूंजी डूब सकती है। ऐसे में मुस्लिम तबके के करीब 100 किसानों ने खाते से अपनी पूरी रकम ही निकालना सही समझा।

यह भी पढ़ें : उत्तर-पूर्वी दिल्ली में स्कूल बंद, परीक्षाएं रद्द

यह भी पढ़ें : केजरीवाल पर भड़के अनुराग, कहा-अमित शाह ने खरीद लिया है या…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com