Sunday - 7 January 2024 - 5:43 AM

उपचुनाव : ममता को मात देने के लिए भाजपा की ये है तैयारी

जुबिली न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया है। इनमें से एक भवानीपुर सीट जो चर्चा में है। इस सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ेंगी और भाजपा ममता को मात देने के लिए बड़े चेहरे पर दांव लगाने की तैयारी में है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से हार गई थीं। मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उन्हें उपचुनाव में जीतना ही होगा।

वैसे भवानीपुर सीट पर होने वाला उपचुनाव भी नंदीग्राम के संग्राम से कम नहीं होगा। भाजपा की पूरी कोशिश होगी कि वह चुनाव में ममता को मात दे सके इसके लिए वह ममता के खिलाफ बड़े चेहरों पर दांव लगाने का विचार कर रही है।

खबरों की मानें तो भाजपा की ओर से जिन संभावित उम्मीदवारों के नाम पर सबसे ज्याजा विचार हो रहा है उनमें अभिनेता से नेता बने रुद्रनिल घोष, पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय, पूर्व टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी और भाजपा नेता डॉक्टर अनिर्बान गांगुली शामिल हैं।

यह भी पढ़े : खूनी चीखों के मध्य गूंजते राजनैतिक ठहाके

यह भी पढ़े : तालिबान ने पंजशीर को पूरी तरह अपने कब्जे मे लेने का किया दावा

यह भी पढ़े :  ट्राइब्यूनल्स एक्ट लागू करने पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

मालूम हो कि ममता बनर्जी साल 2011 और 2016 के चुनावों में भवानीपुर से ही जीती थीं। टीएमसी ने भवानीपुर, शमशेरगंज और जांगीपुर सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।

भवानीपुर से जहां ममता बनर्जी चुनाव लड़ेंगी तो वहीं जाकिर हुसैन जांगीपुर और अमिरुल इस्लाम शमशेरगंज से चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस और लेफ्ट में भी प्रत्याशी को लेकर हो रहा मंथन

बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस भी आज बैठक करेगी। इस दौरान यह फैसला लिया जाएगा कि उपचुनाव में कांग्रेस अपने उम्मीदवार घोषित करेगी या फिर लेफ्ट के साथ गठबंधन का ऐलान किया जाएगा।

यह भी पढ़े : महापंचायत में किसानों का उमड़ा जनसैलाब  

यह भी पढ़े : 44 वें जन्मदिन पर यह रिकार्ड बनाने जा रहे हैं सचिन पायलट

मालूम हो कि विधानसभा चुनाव में भवानीपुर सीट से रुद्रनील घोष भाजपा के उम्मीदवार थे। लेकिन वह टीएमसी के सोहनदेब चटोपाध्याय से हार गए थे। सोहनदेब ने बाद में यह सीट ममता बनर्जी के लिए खाली कर दी थी।

30 सितंबर को होगा उपचुनाव

चुनाव आयोग के अनुसार बंगाल में 30 सितंबर को उपचुनाव होगा और 3 अक्टूबर को मतगणना होगी। पश्चिम बंगाल की 3 विधानसभा सीटों के लिए 13 सितंबर तक नामांकन किया जाएगा। 16 सितंबर तक नाम वापसी होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com