न्यूज डेस्क
‘देव भूमि’ के नाम से मशहूर हिमाचल प्रदेश के पंचकुला में गहरी खाई में एक बस 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में करीब 12 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 20 से 25 लोगों के घायल होने की खबर है। गंभीर रुप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में लग गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे के बारे में चंबा जिले के एसपी डॉ. मोनिका ने बताया, पठानकोट – डलहौजी चंबा मार्ग पर एक प्राइवेट बस गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा बानीखेत के पास पंचपुला में हुआ।
इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। डलहौजी के डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम हादसे के कारणों के बारे में जांच कर रही है।
वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे के बाद जिला प्रशासन को तत्काल राहत अभियान सुनिश्चित करने और दुर्घटना के पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रशासन को घायलों को तत्काल चिकित्सा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है।