जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की युवती के साथ गैंगरेप के बाद सियासत शुरू हो गयी है। इस घटना को लेकर विपक्ष प्रदेश सरकार लगातार हमलावर है। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने हाथरस और बलरामपुर की घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ से यूपी संभल नहीं रहा है।
यही नहीं बसपा प्रमुख ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को हटाकर किसी अन्य को मुख्यमंत्री बनाया जाए। बीजेपी ने आरएसएस के दबाव में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री तो बना दिया, लेकिन अब उनसे प्रदेश नहीं संभल रहा है। प्रदेश में गुंडों और बलात्कारियों का राज है।
लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस करते हुए मायावती ने कहा कि प्रदेश में आज बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए और योगी आदित्यनाथ को वापस मठ में भेजे। हाथरस की घटना के बाद बलरामपुर में भी ऐसी ही घटना दोहराई गई। यहां भी दलित छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ और उसकी मौत हो गई।
मायावती ने कहा कि हाथरस की घटना के बाद मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद यूपी सरकार कुछ हरकत में आएगी। यूपी के मनचले लोग जो बहन-बेटियों का उत्पीड़न कर रहे हैं, उन पर अंकुश लगाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसके बाद आज फिर गुरुवार सुबह मैंने बलरामपुर की घटना के बारे में पता चला, जिसने मुझे झकझोर कर रख दिया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार में कानून का नहीं, बल्कि गुंडों, बदमाशों, माफियाओं, बलात्कारियों एवं अन्य अराजक तत्वों का राज चल रहा है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है। यहां की बहन-बेटियां बिलकुल सुरक्षित नहीं हैं।
ये भी पढ़े : यूपी : अब बलरामपुर में हुई हाथरस जैसी हैवानियत
ये भी पढ़े : हाथरस कांड : सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान, एक सदस्य को नौकरी
इसके अलावा मायावती ने सीधा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला किया। यही नहीं उनके नेतृत्व क्षमता पर भी उन्होंने गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ भी एक महिला के पेट से पैदा हुए हैं। उन्हें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए।
आज प्रदेश अपराध से चारों तरफ से घिरा हुआ है। उन्हें खुद इस्तीफा दे देना चाहिए। उनसे प्रदेश संभल नहीं रहा है। केंद्र सरकार से मांग है कि वे उन्हें हटा कर किसी अन्य को नेतृत्व सौंपे, वरना इससे भी बुरा हो सकता हो।