Monday - 8 January 2024 - 8:27 PM

शराबियों पर टूटा पहाड़, यूपी में और महंगी हो गयी शराब

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। कोरोना महामारी से निपटने के लिए आर्थिक संसाधन जुटा रही यूपी सरकार ने शराब पर कर बढ़ा दिया है। प्रदेश में विदेशी शराब की 500 मिली. की बोतल पर 50 रुपये और उससे ऊपर 100 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया।

कैबिनेट की बैठक में विदेशी शराब पर भी कोरोना विशेष प्रतिफल शुल्क लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। कहा गया है कि 500 मिलीलीटर की मात्रा वाली वाइन की बोतल पर 50 रुपये और इससे अधिक मात्रा वाली वाइन की बोतल पर विशेष प्रतिफल शुल्क लगाया जाएगा।

ये भी पढ़े: बस पॉलिटिक्स से रिहा हुए अजय ‘लल्लू’

ये भी पढ़े: इस बैंक खाते में आती है सैलरी तो ले सकते हैं ये लाभ

बताते चलें कि प्रदेश सरकार इससे पहले देसी व अंग्रेजी शराब और बीयर पर कोरोना संकट से निपटने के लिए आर्थिक संसाधन जुटाने के मकसद से विशेष प्रतिफल शुल्क लगा चुकी है। अब इसी क्रम में यह शुल्क वाइन की बिक्री पर भी लगा दिया गया है।

ये भी पढ़े: सुशांत की मौत पर सदमा कम हाहाकार ज्यादा

ये भी पढ़े: हाल-ए-बाराती : गए थे शादी के लड्डू खाने, हो गए क्वारन्टीन

कोटा उठान में मिली राहत

राज्य के देसी व अंग्रेजी शराब तथा बीयर के फुटकर लाइसेंसी विक्रेताओं के मासिक कोटा उठाने की अनिवार्यता में ढील दे दी है। कोरोना संकट से उपजी आर्थिक दिक्कतों के चलते मई के महीने में लाॅॅकडाउन के बाद शराब बीयर की फुटकर बिक्री में आयी भारी गिरावट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

प्रमुख सचिव आबकारी संजय आर.भूसरेड्डी की ओर से दी गयी जानकारी में कहा गया है कि कोरोना संकट और लाकडाउन के कारण शराब व बीयर की जो फुटकर दुकानें कन्टेनमेंट जोन में होने की वजह से प्रभावित रहीं उनका मई महीने का निर्धारित न्यूनतम गांरटी कोटा उठाने की अनिवार्यता में छूट प्रदान की गयी है।

ये भी पढ़े: नौकरी के बाद अब JOB हायरिंग पर कोरोना की नजर

ये भी पढ़े: मास्क पहनने से किसको हो रही है परेशानी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com