Thursday - 11 January 2024 - 2:16 PM

बृजभूषण सिंह ने बताया अखिलेश क्यों धरना दे रहे पहलवानों के साथ नहीं है?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों ये नाम अच्छा खासा चर्चा में बना हुआ है। हालांकि भारतीय कुश्ती के साथ-साथ भारतीय राजनीति में बृजभूषण शरण सिंह कोई नया नाम नहीं है।भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर भारत के शीर्ष पहलवानों ने यौन उत्पीडऩ और डराने-धमकाने के आरोप जब से लगाया तब से उनकी कुर्सी खतरे में आ गई है।

दूसरी तरफ इस मामले में राजनीति भी खूब तेज हो गई है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पहलवानों को न्याय दिलाने की बात कह रही है।

इतनी ही प्रियंका गांधी और केजरीवाल धरने वाले स्थल पर पहुंचकर पहलवानों से बात की और उनके खिलाफ हो रहे अन्याय को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

इसके साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने धरने पर बैठे पहलवानों को समर्थन देने का फैसला किया है। उधर समाजवादी पार्टी ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है और किसी तरह से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी है।

अखिलेश यादव को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने एक बड़ा दावा किया है। दरअसल बृजभूषण शरण सिंह ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, मैं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उन्हें बचपन से जानता हूं।

मैं उनसे बड़ा हूं। हालांकि हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन अखिलेश सच्चाई जानते है। उन्होंने कहा, अगर यूपी में 10 हजार पहलवान हैं, इनमें से 8000 पहलवान यादव समुदाय के हैं और समाजवादी परिवार के हैं। इसलिए वे सच्चाई जानते हैं।बृजभूषण सिंह ने आरोप लगाया कि यह लड़ाई अब खिलाडिय़ों के हाथों से निकल चुकी है और राजनीतिक पार्टियों का इसमें प्रवेश हो चुका है,  सिंह ने कहा इसका अंदाजा पहले दिन से ही होने लगा था। उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा को इस कहानी का कथाकार बताया और प्रियंका गांधी को गोंडा या कैसरगंज से चुनाव लड़ना की चुनौती दी।

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बृजभूषण सिंह के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, बृजभूषण झूठ बोल कर अपने गुनाहों पर परदा डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, रेसलिंग फेडरेशन के पद पर जाने की मेरी कोई इच्छा नहीं है। मैं हरियाणा की राजनीति में व्यस्त हूं।

सरकार अभी तक इस मामले में भले ही कुछ ठोस कदम नहीं उठा रही हो लेकिन उसपर अब दबाव बढ़ता जा रहा है क्योंकि पहलवानों को जनता के समर्थन ने बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com