जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान के कराची से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर आतंकी हमला हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया की माने तो आठ से दस आतंकी कराची पुलिस मुख्यालय दाखिल हो गए है और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी है।
पूरा मामला शराह-ए-फैसल इलाके का बताया जा रहा है। कराची पुलिस मुख्यालय में घुसे इन आतंकियों के पास भारी विस्फोटक और हथियार हैं, जिनसे ये लगातार हमला कर रहे हैं।
पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है और लोग किसी तरह से अपनी जान बचाने में लगे हुए है। बताया जा रहा है कि आतंकियों के पास हैंड ग्रेनेड और ऑटोमैटिक गन है जिससे वो लगातार हमला बोल रहे हैं।
पाकिस्तान रेंजर्स और पुलिसबलों ने एआईजी ऑफिस के पास इलाके को चारों ओर से घेर लिया और आतंकियों पर जवाबी हमला शुरू कर दिया है लेकिन आतंकी भी पाकिस्तान रेंजर्स और पुलिसबलों को जोरदार जवाब दे रहे हैं।